Wednesday, May 15, 2024
देश

ब्रिटेन मे बोरिस जानसन पर पद छोड़ने का दबाव और बढ़ा

लंदन। ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन की सरकार इन दिनों मुश्किल भरे दौर से गुजर रही है। गत 5 जुलाई रात को ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने इस्तीफा दे दिया। दोनों ही पीएम जॉनसन के करीबी माने जाते हैं। इसके बाद पहले से ही विवादों में घिरे ब्रिटिश च्ड बोरिस जॉनसन पर भी पद छोड़ने का दबाव बढ़ गया है। ऐसे में सवाल ये कि क्या आने वाले दिनों में अगर बोरिस जॉनसन को भी पद छोड़ना पड़ता है, तो क्या ऋषि सुनक उनकी जगह लेंगे?
वैसे दोनों मंत्रियों के हटने के बाद जॉनसन ने नादिम जाहवी को नया वित्त मंत्री नियुक्त किया है। वहीं, ब्रिटिश कैबिनेट के चीफ ऑफ स्टाफ स्टीव बार्सले को स्वास्थ्य सचिव की जिम्मेदारी दी है। आइए जानते हैं अगर बोरिस जॉनसन को इस्तीफा देना पड़ा, तो कौन ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बनाए जा सकते हैं। इनमें कई नाम सामने आए हैं, जिनमें ऋषि सुनक का नाम सबसे पहले है। ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रूज कंजर्वेटिव पार्टी की वो नेता हैं, जिन्हें जमीनी स्तर पर लोग खासा पसंद करते हैं। वेबसाइट कंजर्वेटिव होम द्वारा किए गए पार्टी सदस्यों के चुनावों में वो हमेशा ही टॉप पर रहती हैं। ट्रूस ने धीरे-धीरे अपनी छवि को बदलना शुरू किया है और वह लोगों के बीच फेमस भी हैंदबाव के बीच ब्रिटिश मीडिया में कहा जा रहा है कि अगर बोरिस पद छोड़ते हैं तो उनकी जगह पर भारतीय उद्योगपति नारायण मूर्ति के दामाद और ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक देश के पीएम बन सकते हैं। सुनक ने मंगलवार को ही वित्त मंत्री पद से इस्तीफा दिया है। जॉनसन के हटने की सूरत में प्रधानमंत्री पद के लिए ऋषि सुनक के प्रधानमंत्री बनने की सबसे अधिक संभावना है55 वर्षीय पूर्व विदेश मंत्री जेरेमी हंट का नाम भी प्रधानमंत्री बनने की रेस में है। 2019 में कंजर्वेटिव पार्टी की लोकप्रिय नेताओं की वोटिंग में वो जॉनसन के बाद दूसरे नंबर पर थे। माना जा रहा है कि बोरिस जॉनसन के उथल-पुथल भरे कार्यकाल के बाद अगर हंट के हाथ में सत्ता की कमान आती है, तो वह अधिक गंभीरता के साथ नेतृत्व कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *