Saturday, May 18, 2024
समाचार

संत समाज की उपस्थिति में होगा पाकिस्तानी न्यायाधीश द्वारा किए गए श्रीमद्भगवद् गीता के पद्यानुवाद का विमोचन-स्वामी कपिल मुनि

हरिद्वार। श्री हरेराम आश्रम के परमाध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी कपिलमुनि महाराज ने बताया कि स्वर्ण जयंती महोत्सव के रूप में मनायी जा रही आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन महामण्डलेश्वर स्वामी असंगानन्द महाराज की 50वीं पुण्यतिथी पर 5 से 16 जून तक श्रीराम कथा सहित कई धार्मिक आयोजनों किया जाएगा। जिसमें सभी तेरह अखाड़ों के संत महापुरूषों सहित मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, लोकसभा सांसद डा.रमेश पोखरियाल निशंक, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में राजनेता व गणमान्य लोग शामिल होंगे। स्वामी कपिलमुनि महाराज ने बताया कि 16 जून को श्रीराम कथा के विश्राम अवसर पर योगगुरू बाबा स्वामी रामदेव महाराज की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले विशाल संत सम्मेलन में पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश खलीलुर्रहमान रमदेसाहब भी शामिल होंगे। इस दौरान उनके द्वारा श्रीमद्भगवद् गीता के उर्दू में किए पद्यानुवाद का विमोचन भी किया जाएगा। स्वामी कपिलमुनि ने बताया कि खलीलुर्रहमान के साथ पाकिस्तान मूल के संस्कृत, हिंदी व उर्दू के विद्वान लक्ष्मण शर्मा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान महंत गंगादास, महंत दामोदरदास, प्रो.प्रेमचंद शास्त्री आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *