Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंडप्रदेश की खबरेंसमाचारहोम

पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने ग्रामीणों को दी कानूनी जानकारी

हरिद्वार। पंडित पूर्णानंद तिवारी लॉ कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा विधि जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम सराय के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित शिविर में विद्यालय के बीए एलएलबी अष्टम सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने ग्रामीणों को विभिन्न विधिक जानकारियों से अवगत कराया। जिसमें अनुपमा सिंह ने बालश्रम, शैली धीमान ने घरेलू हिंसा, ईशा ने दहेज प्रथा, शाहरुख सिद्दकी ने चोरी, चारु कटारिया ने साइबर अपराध, मोनिषा ने संस्कृति का अधिकार, मुन्तजिर राणा ने भरण पोषण, पूर्वा वर्मा ने श्रमिक महिलाओं के अधिकार, सिद्धान्त ने लोक अदालत, माहीन ने शिक्षा का अधिकार, अंजली ने बाल विवाह, रिपुंजय शास्त्री ने गिरफ्तारी के वक्त अधिकार, वर्षा ने मानहानि, व सुभांशु, अर्पित अग्रवाल, शिवानी, अविलाश, तरकश ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य अशोक तिवारी ने कहा कि विधिक जागरूकता बीए एलएलबी अष्टम सेमेस्टर में पाठ्यक्रम के रूप में सम्मिलित है। इसीलिए विधि के छात्रों द्वारा शिविर के माध्यम से विभिन्न प्रावधानों एवम कानून के विभिन्न पहलुओं के बारे में ग्रामवासियों और आस-पास के एकत्रित सभी ग्रामीणों को अवगत कराया गया है। इस दौरानद दहेज प्रथा, सूचना का अधिकार, चौक बाउंस साइबर क्राइम, इत्यादि मामलों के प्रावधानों से और उनकी प्रकिया से सभी को कॉलेज के छात्र छात्राओं द्वारा अपने-अपने विषयों से गाँव वासियों को अवगत कराया गया है। प्रबंधक कमल किशोर शर्मा एवम कालेज के निदेशक शिवम शर्मा ने बताया कि विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से गांव गांव में जाकर विधिक छात्रों द्वारा विधि की बारीकियों से समाज के प्रति उनके अधिकारों व कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया। शिविर का संचालन हरीश(हर्ष) सैनी और वंदना शुक्ला ने संयुक रूप से किया। मौके पर ग्राम प्रधान शकील अहमद, उदयभान यादव, शिक्षिकाओं में शीतल चौहान, दिव्यांशा भारद्वाज व ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *