Wednesday, May 15, 2024
उत्तराखंड

गन्ना पर्चियों के गबन व दस्तावेज जमा न करने पर लिपिक के विरुद्ध दर्ज हुआ मुकदमा

रुद्रपुर। चीनी मिल में आउटसोर्स लिपिक ने गन्ना पर्चियां और सरकारी दस्तावेज जमा नहीं कराये। मामले में युवक को जिस कंपनी से आउटसोर्स किया गया था, उसके संचालक की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। काशीपुर निवासी आनंद सिंह चौहान ने पुलिस को बताया कि उनकी आनंद सिंह कांट्रेक्टर नाम से फर्म है। सितारगंज चीनी मिल में उनकी फर्म के जरिये सहारनपुर के देवबंद निवासी गुरमीत पंवार को आउटसोर्स लिपिक के तौर पर रखा गया। गुरमीत पेराई सत्र 2021-22 में गंगा गिधौर केंद्र पर प्रभारी के पद पर तैनात रहा। आरोप है कि पेराई सत्र समाप्त होने के बाद भी आरोपी ने गन्ना पर्चियां और अन्य सरकारी दस्तावेज मिल में जमा नहीं करवाये। पूछताछ करने पर वह टालमटोल करने लगा। कुछ दिन बाद गुरमीत बिना बताये गायब हो गया। जांच में पता चला कि 360 गन्ना पर्चियां गायब हैं। अब गुरमीत के मोबाइल नंबर और उसके बताये पते पर भी उससे संपर्क नहीं हो रहा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *