Monday, April 29, 2024
समाचार

गुजरात का दौरा करने वाले जानसन पहले ब्रिटिश पीएम

अहमदाबाद। ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन आज दो दिन के दौरे पर भारत पहुंच गए हैं। इस अधिकारिक यात्रा में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच खास मुलाकात होगी। इस मुलाकात का मकसद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना है। दोनों देश रक्षा और व्यापार के क्षेत्र में अपने संबंधों को और आगे ले जाना चाहते हैं। वहीं देश की धरती में जॉनसन के विमान के लैंड करते ही एक नया इतिहास भी बन गया है। बता दें कि जॉनसन गुजरात का दौरा करने वाले वे ब्रिटेन के पहले पीएम हैं। जॉनसन अहमदाबाद से अपनी भारत यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। वो अहमदाबाद में प्रमुख व्यापारिक समूह के नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। आपको बता दें कि इस दौरान वे भारत और ब्रिटेन के व्यापारिक संबंधों पर चर्चा करेंगे। यह पहली बार होगा जब ब्रिटिश पीएम भारत के पांचवें सबसे बड़े राज्य और करीब आधी ब्रिटिश-भारतीय जनसंख्या के पुश्तैनी घर गुजरात पहुंचे हैं। इस बीच कार्यक्रम की शुरुआत में वह सबसे पहले महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम पहुंचे।
गुजरात के बाद शुक्रवार की सुबह बोरिस जॉनसन राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे। पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन की मुलाकात भी कल ही होगी। इस दौरान दोनों नेता रक्षा, राजनयिक, आर्थिक साझेदारी पर चर्चा करेंगे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी बातचीत करेंगे। गुजरात में ब्रिटिश पीएम जॉनसन बड़े निवेश का ऐलान कर सकते हैं। इससे दोनों देशों में रोजगार और विकास को बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन के बीच हरित प्रौद्योगिकी और हरित तकनीक के लिए जरूरी फंड जुटाने पर भी बातचीत होने की संभावना है। उम्मीद की जा रही है कि गुजरात में जॉनसन यूके और भारत के उद्योगों में बड़े निवेश के साथ-साथ नए साइंस, हेल्थ और टेक्नोलॉजी से जुड़ी परियोजनाओं का ऐलान कर सकते हैं। पीएम मोदी बोरिस जॉनसन इससे पहले नवंबर 2021 में ग्लासगो में जलवायु सम्मेलन में मिले थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *