Sunday, May 19, 2024
राष्ट्रीय

जानसन पहुंचे साबरमती आश्रम, चलाया चरखा

अहमदाबाद (भारत)। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन दो दिन के दौरे पर भारत पहुंच गए हैं। उनके दौरे की शुरुआत गुजरात के अहमदाबाद शहर से हुई। जॉनसन यहां साबरमती आश्रम गए और चरखा चलायायह पहला मौका है कि ब्रिटिश प्रधानमंत्री गुजरात का दौरा कर रहे हैं। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी थे। साबरमती आश्रम में पहुंचकर बोरिस जॉनसन ने महात्मा गांधी जी की तस्वीर पर फूलों का माला चढ़ाई फिर चरखा चलाया। यहां की विजिटर बुक में उन्होंने लिखा- इस असाधारण व्यक्ति के आश्रम में आना एक बहुत बड़ा सौभाग्य है। यह समझने के लिए कि कैसे उन्होंने सच्चाई और अहिंसा के ऐसे सरल सिद्धांतों को बेहतर बनाने के लिए दुनिया को बदलने के लिए प्रेरित किया। यहां उन्हें महात्मा गांधी की शिष्या मेडेलीन स्लेड उर्फ मीराबेन की ऑटोबायोग्राफी द स्पिरिट्स पिलग्रिमेज साबरमती आश्रम के तरफ से गिफ्ट दी गई। यह किताब महात्मा गांधी की दो किताबों में से एक है, जो कभी पब्लिश नहीं हुई।
भारत और ब्रिटेन दोनों ही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर सकारात्मक रुख दिखा रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि जॉनसन की इस विजिट से इस तरफ अहम प्रगति होगी। ब्रिटेन, भारत के साथ सालाना कारोबार को 2.89 लाख करोड़ तक ले जाने का इच्छुक है। कल 22 अप्रैल को पीएम मोदी और ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन की शिखर बैठक होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *