Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंड

बीएसी प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

 

हरिद्वार। राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में बीएसी प्रथम वर्ष के छात्रों की कक्षाएं शुरू नहीं किए जाने पर कांग्रेस सेवादल के शहर अध्यक्ष नितिन यादव यदुवंशी ने छात्रों के साथ महाविद्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर कक्षाएं जल्द शुरू करने की मांग की।

नितिन यादव यदुवंशी ने कहा महाविद्यालय में बीएससी के छात्रों को प्रवेश देने के महीने हो जाने के बावजूद अब तक भी कक्षाएं शुरू नहीं हो पायी हैं। छात्रों को सिलेबस की जानकारी तक नहीं दी गई। नितिन यादव यदुवंशी ने कहा कि कक्षाएं शुरू नहीं होने से छात्र परेशान हैं। यदि जल्द से जल्द कक्षाएं शुरू नहीं होती हैं तो महाविद्यालय प्रशासन के साथ शिक्षा मंत्री के खिलाफ भी आंदोलन किया जाएगा। युवा कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष ओम पहलवान ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बीएससी के छात्र कुश पांडे व राकेश तिवारी ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन महीनों से अध्यापकों की तैनाती होने पर कक्षाएं शुरू करने का आश्वासन दे रहा है। लेकिन अभी तक किसी अध्यापक की तैनाती नहीं की गयी। छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। यदि कक्षाएं शुरू नहीं हुई तो परीक्षा कैसे देंगे। छात्रों ने शिक्षा मंत्री से भी जल्द से जल्द कक्षाएं शुरू कराने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *