Tuesday, May 21, 2024
उत्तराखंड

पुलिस ने ज्वालापुर में निकाला फ्लैग मार्च

 

हरिद्वार। भगवानपुर क्षेत्र के गांव टाडा जलालपुर में हुनमान जयंती जुलूस निकालने के दौरान हुई पत्थरबाजी एवं बवाल की घटना के बाद पुलिस प्रशासन पूरे जनपद में हाई अलर्ट पर है। प्रत्येक थाना क्षेत्र में कड़ी निगरानी की जा रही है। ज्वालापुर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति व सौहार्द बनाए रखने की अपील की। फ्लैग मार्च निकालने के साथ ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। भगवानपुर की घटना के बाद पूरे जनपद में हाई अलर्ट किया गया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी रेखा यादव, सीओ सिटी शेखर सुयाल, ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी महेश जोशी, एसएसआई नितेश शर्मा आदि अधिकारियों की अगुवाई में पुलिस ने ज्वालापुर के मुख्य बाजारों, रेलवे रोड़, पीठ बाजार एव मिश्रित आबादी वाले इलाकों में फ्लैग मार्च निकालने के साथ लोगों से सांप्रदायिक सौहार्द, एकता, भाईचारा व शांति बनाने की अपील भी की। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने सभी धर्म समुदाय के लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी को भी माहौल नहीं बिगाड़ने दिया जाएगा। माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *