Wednesday, May 15, 2024
समाचारराष्ट्रीय

शहबाज कर रहे भारत के गुणगान

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सत्ता बदलने के बाद उसके सुर भी बदल गए हैं। हमेशा भारत के प्रति जहर उगलने वाला पाकिस्तान अब भारत के गुणगान गा रहा है। नए-नए प्रधानमंत्री बने शहबाज शरीफ को पीएम नरेंद्र मोदी ने न केवल ट्वीट करके उनको बधाई दी, बल्कि उन्हें औपचारिक खत भी लिखा। शहबाज शरीफ ने भी खत का जवाब लिखकर धन्यवाद दिया। शहबाज शरीफ ने न सिर्फ भारत के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जाहिर की, बल्कि कश्मीर का मुद्दा भी उठाया। ऐसे बड़ा सवाल ये है कि शहबाज शरीफ भारत के लिए इतना मीठा क्यों बोल रहे हैं और पाकिस्तान की मंशा क्या है?
भारत और पाकिस्तान के प्रधानमंत्रियों ने अपने पत्रों में दोनों ही देशों के बीच ‘रचनात्मक कार्यों’ को लेकर इच्छा जताई। साल 2019 में भारत के जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने के बाद पाकिस्तान की तत्कालीन इमरान खान सरकार लाल हो गई थी। दोनों देशों के बीच सभी द्विपक्षीय संबंध रुक गए थे। इमरान ने बातचीत के लिए कश्मीर में अनुच्छेद 370 को बहाल करने की शर्त रख दी थी। शहबाज शरीफ ने भी अपने पत्र में कश्मीर का राग अलापा है, लेकिन यह पाकिस्तान के लंबे समय से चले आ रहे रुख पर ही आधारित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *