Monday, May 20, 2024
समाचार

अफगानी लोगों के धैर्य की न लें परीक्षा, पाक की एयर स्ट्राइक के बाद तालिबान ने दी चेतावनी

 

काबुल।

पाकिस्तान और तालिबान के बीच एकबार फिर तकरार बढ़ गई है। तालिबान ने अफगानिस्तान के खोस्त और कुनार प्रांतों पर हालिया हवाई हमलों करने के लिए पाकिस्तान को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। बता दें कि पाकिस्तान ने उत्तरी वजीरिस्तान में दो आतंकी हमलों में अपने सैनिक खोने के बाद बीती रात ही अफगानिस्तान पर हवाई हमले किए है जिसमें अब 60 लोगों के मारे जाने जानकारी सामने आई है।

एक बयान में, सूचना एवं संस्कृति के उपमंत्री और तालिबान के मुख्य प्रवक्ता, जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि पाकिस्तान को अफगानिस्तान के लोगों के धैर्य की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए अन्यथा गंभीर परिणाम का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए। मुजाहिद ने कहा, ष्हम राजनयिक चौनलों और बातचीत के माध्यम से इस मुद्दे को हल करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस तरह के कृत्यों से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव पैदा होगा, जिससे ऐसी लड़ाई होगी जिससे किसी को फायदा नहीं होगा।ष् खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने खोस्त और कुनार प्रांतों पर पाकिस्तान के हालिया हवाई हमलों की कड़े शब्दों में निंदा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *