Saturday, May 4, 2024
समाचार

चीन के विदेश मंत्री के नेपाल दौरे के बाद भी बीआरआइ पर नहीं बनी बात

 

काठमांडू। चीन के विदेश मंत्री वांग यी की नेपाल यात्रा के बीच दोनों देश बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआइ) परियोजनाओं और उससे जुड़े ऋणों पर एक समझौते पर हस्ताक्षर करने में एक बार फिर विफल रहे। नेपाल ने सख्त रवैया दिखाते हुए साफ कहा कि वह किसी भी परियोजना को स्वीकार नहीं करेगा जो चीन की किसी शर्तों पर की जाएगी। बता दें कि चीन के विदेश मंत्री के आने से पहले ही नेपाल ने बीआरआई परियोजनाओं पर अपनी आपत्ति जताई थी। नेपाल के विदेश मंत्री नारायण खडका और उनके समकक्ष वांग यी के बीच आर्थिक और तकनीकी सहयोग, द्विपक्षीय व्यापार पर प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई। इस वार्ता में नेपाल और चीन के बीच कुल नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए हैं जिसमें बीआरआइ पर कोई भी समझौता नहीं हुआ है। गौरतलब है कि नेपाल ने मई 2017 में बीआरआइ फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर किए थे लेकिन परियोजना कार्यान्वयन समझौते को अंतिम रूप देने के साथ-साथ चीनी निवेशकों द्वारा भूमि हड़पने और अपर्याप्त मुआवजे के स्थानीय लोगों के कड़े विरोध सहित कई बाधाओं के कारण एक भी परियोजना शुरू नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *