Monday, May 20, 2024
उत्तर प्रदेश

त्यौहारों को कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बहुत ही अच्छे ढंग से मनाए – अपर जिलाधिकारी

 

सीतापुर

अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहार होलिका दहन, होली, शबे बरात को शांति पूर्वक तरीके से मनाये जाने के उद्देश्य से जनपदीय शान्ति समिति पीस कमेटी के प्रतिनिधियों एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुयी। अपर जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित पीस कमेटी के सदस्यों से कहा कि धार्मिक आयोजक विगत वर्षों को ध्यान में रखते हुये कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुये त्यौहारों को मनायें। अपर जिलाधिकारी ने कहा शांति समिति की बैठक का बहुत ही सर्वोच्च स्तर होता है। प्रशासन के साथ.साथ जनपद के सभी धर्म के माननीय लोगों की भी जिम्मेदारी होती है कि हम सब साथ मिलकर सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनाएं। उन्होंने कहा सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा होलिका दहन होगा उसके बाद रंग खेला जायेगा। हिंदू मुस्लिम सभी धर्म के लोगों की भूमिका रहेगी कि दोनों के ही त्योहारों को मनाने में एक दूसरे का सहयोग करें। जिससे किसी भी प्रकार का विवाद न हो। उन्होंने कहा कि होली रंगो का त्यौहार है उसे प्रेम पूर्वक मनाया जाए। मुस्लिम धर्म के लोग जुमे की नमाज अदा करने जाएंगे। उसमें सभी का सहयोग आवश्यक है अपरान्ह 01 बजे तक ही होली खेली जाए। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दृष्टिगत खाद्य पदार्थों का चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन0पी0 सिंह ने कहा कि त्यौहारों को पूर्ण शान्तिपूर्वक तरीके से मनायें जाने की रूप रेखा अभी से तैयार कर ली जाये। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव दीक्षित ने कहा कि दोनों ही त्यौहारों को कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए बहुत ही अच्छे ढंग से मनाए। जनपद की संस्कृति को आगे बढ़ाने में आप सभी को सहयोग करना चाहिए। सभी को होली की बहुत.बहुत मुबारकबाद दी सभी जनपदवासियों से साफ सुथरा होली खेलने हेतु अपील की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि होली के त्यौहार में दुर्घटनाएं अधिक होती हैं इसलिये लोग अपने वाहनों को सावधानी पूर्वक चलायें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी न्यायिक हरिशंकर लाल शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर पियूष सिंह विभिन्न क्षेत्रों से आये धर्मगुरू एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *