Wednesday, May 15, 2024
उत्तराखंड

जगजीतपुर वार्ड 55 के निवासियों ने किया विधायक आदेश चौहान का स्वागत

 

हरिद्वार। जगजीतपुर वार्ड नंबर 55 में वार्ड वासियों ने विधायक आदेश चौहान का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। पार्षद विकास कुमार व कमल प्रधान ने आदेश चौहान का स्वागत करते हुए कहा कि आदेश चौहान रानीपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक हैं। विधानसभा क्षेत्र में उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों से प्रभावित क्षेत्र की जनता ने उन्हें लगातार तीसरी बार अपना प्रतिनिधि चुना है। आदेश चौहान के अनुभव व उनकी लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाया जाना चाहिए। पार्षद मनोज प्रालिया ने कहा कि विगत 10 सालों के कार्यकाल में जनहित के कार्यों से जनता के बीच आदेश चौहान की एक अलग छवि बनी है। जिसके चलते वह तीसरी बार भारी बहुमत से जीते हैं। उन्होंने कहा कि आदेश चौहान के नेतृत्व में रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से तरक्की के मार्ग पर अग्रसर है। कृष्ण लाल प्रजापति ने विधायक आदेश चौहान को फूल माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही देश एवं प्रदेश का समग्र विकास कर सकती है। उन्होंने कहा कि जनता ने पुनः भारतीय जनता पार्टी पर अपना विश्वास जताया है। भारतीय जनता पार्टी जनता के विश्वास पर पूरी तरह खरा उतरेगी। विधायक आदेश चौहान ने रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहां कि जनता के आशीर्वाद से ही उन्हें तीसरी बार विधानसभा में रानीपुर का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। आदेश चौहान ने कहा कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह की नीतियों में विश्वास जताते हुए भाजपा को लगातार दूसरी बार प्रदेश में सरकार बनाने के लिए जनसंदेश दिया है। भाजपा जनता की उम्मीदों को पूरा करते हुए विधानसभा क्षेत्र को विकास के पथ पर ले जाएगी। इस दौरान पार्षद मनोज प्रालिया, अमित वालिया नागेंद्र राणा, कमल राजपूत, टीनू, प्रदीप, लव कुमार शर्मा, लक्की वालिया, अशोक सिंह, आशीष वालिया, प्रधान अक्षय, रोहित, मनोज, दीपक, पुनीत कश्यप, पिंटू प्रधान, सुनील कुमार, मनोज चौहान, आशीष चौधरी, रामकुमार सैनी आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *