Friday, May 3, 2024
उत्तराखंड

रमजान की आमद से पहले करें तैयारी : डा. फारूक

 

देहरादून। रविवार को मजलिस दारूल कजा की ओर से तस्मिया कुरआन म्यूजियम टर्नर रोड में इस्तिकबाल-ए-रमजान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. एस फारूक ने कहा कि रमजान का मुकद्दस महीना शुरू होने जा रहा है, यह पवित्र महीना खुदा से नजदीकी हासिल करने, अपने गुनाहों से तोबा हासिल करने, अपनी मगफिरत कराने और अपने पड़ोसियों, गरीबों, यतीमों के साथ हमदर्दी करने का संदेश देता है। रमजान की आमद से पहले रमजान की तैयारी करने की जरूरत है। हमे एक-दूसरे के हकूक अदा करने की पहल करनी चाहिए। रमजान के शुरूआत में ही जकात-फितरा अदा करने की कोशिश करनी चाहिए, ताके सब खुशहाली के साथ रमजान-ईद मना सके। इस मौके पर मुफ्ति वसी उल्लाह कासमी ने ‘रमजानुल मुबारक और हमारी जिम्मेदारिया, मौलाना रिसालुद्दीन हक्कानी ने ‘ माह-ए-शाबान ओर रमजान का इस्तिकबाल, मौलाना अब्दुल कादिर ने ‘ तरावीह ओर कुरआन-ए-करीम की अजमत, मौलाना हबीबुर्रहमान ने ‘ जरूरत से अधिक माईक का उपयोग ओर काजी दारूल कजा मुफ्ति सलीम अहमद कासमी ने रोजे के दौरान सामने आने वाले मसाइल पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरूआत कारी अहसान की तिलावत व सय्यद फर्रख की नात से हुई, संचालन मुफ्ती जियाउल हक ने किया। इस मौके पर जिया नहटोरी, कारी वसीम, मौलाना रागिब, मौलाना महताब, मौलाना शाहनजर, कारी गुलजार अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *