Wednesday, May 8, 2024
उत्तराखंड

 चोरी का हुआ खुलासा तीन अभियुक्त हुए गिरफ्तार

देहरादून

देहरादून पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के घर हुई चोरी का क्या खुलासा तीन शातिर अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ किया गिरफ्तार दिनांक 14/02/ 2022 को श्री कविराज नेगी निवासी G4/65 रेस कोर्स नेहरू कॉलोनी अपने घर में ताला लगाकर परिवारिक विवाह समारोह में शामिल होने जयपुर गए थे तथा दिनांक 20/02/ 2022 को उन्हें उनके सफाई कर्मचारी रवि के माध्यम से दूरभाष पर सूचना मिली कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है इस पर उनके द्वारा पुलिस को सूचना की तथा वापस आने पर दिनांक 21/02/2022 को उनकी तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मु0अ0सं063/2022 धारा 380 475 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। पकड़े गए अभियुक्त गणों ने पुलिस टीम द्वारा की गई कड़ी पूछताछ के दौरान बताया गया कुसुमहर उर्फ अरुण वर्ष 2011 में थाना उस्मानपुर पुरानी दिल्ली से धारा 302/ 392 आईपीसी में तिहाड़ जेल में बंद हुआ था उसी दरमियान इसका साथी रामाशंकर और पप्पू भी चोरी के मामले में जेल में बंद था जहां पर दोनों की गहरी दोस्ती हो गई जेल से रिहा होने के बाद भी दोनों की बातचीत होती रही लोकडाउन में रोजगार न मिलने पर दोनों ने देहरादून में चोरी करने की योजना बनाई तथा इस योजना के तहत ऑल्टो कार से देहरादून आया और चोरी को अंजाम दिया। पकड़े जाने पर उनके पास से चैन 3 पीली धातु मूर्ति 3 पीली धातु सिक्के 6 पीली धातु, हार 2 पीली धातु व अंगूठी दो सफेद धातु सिक्के 41 सफेद धातु मूर्ति दो सफेद धातु अन्य सामग्री बरामद हुई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *