Friday, May 10, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

हिन्दू संगठनों ने किया तहसील में प्रदर्शन – मुख्यमंत्री होश में आओ जैसे लगाए नारे – पचास ग्राम प्रधानो के समर्थन का दावा

हरिओम गिरी /रूडकी

रूड़की – मंगलौर में स्लाटर हॉउस के खिलाफ हिन्दू संगठनों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है आज सैकड़ो की संख्या में हिन्दू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता तहसील परिसर में इकठ्ठा हुए और मुख्यमंत्री होश में आओ कत्लखाना नहीं बनेगा जैसे नारो के साथ जमकर नारेबाजी करने लगे कुछ देर बाद उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रूड़की से उनके कार्यालय में मुलाकात कर राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमे उन्होंने मंगलौर में बन रहे स्लाटर हॉउस का विरोध जताया है

हिंदू संगठनों का आरोप है की मंगलौर में बन रहे कत्लखाने से क्षेत्र के पर्यावरण को काफी नुक्सान पहुंचेगा इस कत्लखाने के तैयार होने के बाद क्षेत्र में पशुओ की चोरी की घटनाएं काफी बढ़ जायेगी उनका आरोप है की उत्तराखंड देवभूमि के नाम से पुरे विश्व में प्रसिद्ध है और हरिद्वार धार्मिक नगरी होने के साथ आध्यात्मिक नगरी भी है ऐसे में अगर यहाँ इस तरह का कत्लखाना बनाया जाता है तो इसके परिणाम बहुत गलत हो सकते है

हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओ का कहना है की इस कत्लखाने के निर्माण नियमो के विपरीत भी हो रहा है उनका आरोप है की प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड ने बिना किसी स्थलीय निरिक्षण के जिस स्थान पर कत्लखाने की अनुमति दी है वह स्थान नेशनल हाइवे से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर है जबकि प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड ने यह दूरी ढाई किलोमीटर दर्शायी है जिस स्थान पर यह निर्माण किया जा रहा है वह स्थान आबादी के पास है वहाँ रहने वाले लोग ज्यादातर हिन्दू नागरिक है जबकि प्रदूषण बोर्ड ने अनुमति में आबादी से दूरी एक किलोमीटर दर्शायी है

हिन्दू संगठनों की मांग है की जल्द ही इस कत्लखाने का निर्माण बंद होना चाहिए और अगर निर्माण बंद नहीं हुआ तो हिन्दू संगठन बड़ा आंदोलन करेंगे जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है विश्व हिन्दू परिषद् के गोरक्षा विभाग के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र पाल का कहना है की इस कत्लखाने के विरोध में हम गाँव गाँव जाकर लोगो से संपर्क कर रहे है क्योंकि यह आंदोलन काफी बड़ा होने जा रहा है फिलहाल पचास गाँव के प्रधानों ने हमें समर्थन दे दिया है गाँव गाँव में अभी भी हमारा सम्पर्क अभियान चल रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *