Tuesday, May 14, 2024
उत्तराखंड

वेंडिंग जोन को लेकर निकाली आभार यात्रा

 

हरिद्वार। रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में पिंक वेंडिंग जोन की बुकिंग की प्रक्रिया पूरी कर चुकी सभी महिलाओं को नगर निगम प्रशासन द्वारा लाइसेंस व अनुबंध के साथ व्यापार संचालन की अनुमति दे दी है। अनुमति मिलने पर लोगों ने तुलसी चौक से नगर निगम तक आभार यात्रा निकाली। इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में अगला वेंडिंग जोन बनाने को निर्देशित किया।

नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि प्रथम चरण में 50 महिला स्ट्रीट वेंडर्स को लाभार्थी सूची में सम्मलित किया जा चुका है। बुकिंग, बैंक लोन व नगद भुगतान की प्रक्रिया में सम्मलित सभी महिला स्ट्रीट वेंडर्स का ड्रा निकालकर आवंटन की प्रकिया शीघ्र ही की जाएगी। पिंक वेंडिंग जोन बाजार संचालन के लिए अनुमति के साथ खोल दिया जाएगा। लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि प्रथम चरण के स्मार्ट वेंडिंग जोन चंडी चौराहा ललतारो फुल मार्ग पर मात्र 50 स्ट्रीट वेंडर्स की क्षमता का वेंडिंग जोन पूरा किया जा चुका है। उन्होंने कहा पंतदीप पार्किंग, उत्तरी हरिद्वार, पुल जटवाड़ा, भगत सिंह चौक के वेंडिंग जोन की आवेदन व बुकिंग की प्रक्रिया को किया जाना नितांत आवश्यक है। इस अवसर पर मनोज कुमार मंडल, राजेंद्र पाल, दिलीप गुप्ता, जय सिंह बिष्ट, जयप्रकाश, आशीष अग्रवाल, नितिन चोपड़ा, लाल चंद गुप्ता, लघु व्यापार एसोसिएशन महिला मोर्चा की संयोजक पूनम माखन, पुष्पा दास, तनु शारदा, देवी बृजेश, देवी शांति, देवी उर्मिला कौशल, रानी जैन, मंजू पाल, सुनीता चौहान, ऋतु रावत आदि शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *