Saturday, May 4, 2024
उत्तराखंड

नये साल पर प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत किया

श्रीनगर गढ़वाल। नये साल के अवसर पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान में बाल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें पढ़ाई में अव्वल छात्रों, शिक्षक, समाज सेवा, पर्यावरण, साहित्य तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। नये साल पर प्रतिभावान छात्रों का सम्मान करने पर कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने बाल प्रतिभा सम्मान समारोह के संयोजक एवं राज्यपाल पुरस्कार के सम्मानित अखिलेश चन्द्र चमोला का आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के अध्यक्ष चन्द्रवीर गायत्री, विशिष्ट अतिथि राज्य आंदोलनकारी उम्मेद सिंह मेहरा, गायत्री परिवार की प्रेमलता कालड़ा, श्वेता बिष्ट ने संयुक्त रूप से बाल प्रतिभाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को सम्मानित किया। जिसमें प्रसस्ति पत्र, गोल्ड मेडल एवं शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि चन्द्रवीर गायत्री ने कहा कि बाल प्रतिभाओं की खोज करके उनकी प्रतिभा को मंच देकर उन्हें सम्मानित करना उत्कृष्ट मुहिम को दर्शाता है। निसन्देह हिन्दी अध्यापक चमोला के प्रयास प्रशासनीय है। राज्य आंदोलनकारी उम्मेद सिंह मेहरा ने कहा बाल प्रतिभाओं के सन्दर्भ में कार्यशाला का आयोजन करना उच्च चिन्तन को दर्शाता है। कार्यक्रम आयोजक अखिलेश चन्द्र चमोला ने कहा वर्तमान समय प्रतियोगिता का है। इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। कार्यशाला में राकेश मोहन कंडारी, बीना मेहरा, महेन्द्र सिंह नेगी, प्रेमलता कालडा आदि शिक्षकविदों ने भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाने पर जोर दिया। बाल प्रतिभाओ में अर्न्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त छात्र राजेश चन्द्र की चित्रकला प्रदर्शनी की दर्शकों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। समारोह में विशिष्ट पहचान बनाने वाले बाल प्रतिभाशाली राजेश चन्द्र, छात्रा काजल, सपना भंडारी, हेमा आदि को बाल प्रेरणा सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही शिक्षा, समाज सेवा, पर्यावरण, साहित्य तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले श्वेता बिष्ट, बीना मेहरा, रुपाली वशिष्ठ, आशा डिमरी, महेन्द्र नेगी, राकेश मोहन कन्डारी, प्रदीप रावत, उत्तम सिंह, अमित कंडारी, पत्रकार मनमोहन सिंधवाल को शिरोमणि सम्मान के रूप में प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वृक्ष मित्र प्रदीप रावत और गबर सिंह भंडारी द्वारा अतिथियों को पौधे भेंटकर पर्यावरण संरक्षण तथा कार्यक्रम संयोजक ने कार्यक्रम के अंत में सभी को नशा न करने की प्रतिज्ञा भी दिलाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *