Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंड

10 जनवरी तक जमा करें संबद्धता विस्तारण की जानकारी और धनराशि

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि ने सबंद्धता विस्तारण हेतु एफिलेशन मॉडयूल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाने के लिए 10 जनवरी तक का समय निर्धारित किया है। इस संदर्भ में कुलसचिव डा.अजय खंडूड़ी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि विगत 17 सितंबर 2021 को विवि द्वारा कुछ संस्थानों/कॉलेजों द्वारा सत्र 2020-21 के संबद्धता विस्तारण हेतु निर्धारित समय के अंतर्गत सबंधित जानकारी/डाक्यूमेंटस तथा धनराशि जमा की गई।जबकि अधिकतर संबद्ध संस्थानों/कॉलेजों द्वारा सत्र 2020-21 के संबद्धता विस्तारण हेतु सबंधित जानकारी/डाक्यूमेंटस तथा धनराशि जमा नहीं की गई है। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन एवं कुलपति के अनुमोदन के उपरांत कुलसचिव ने सत्र 2020-21 के संबद्धता विस्तारण हेतु जिन संस्थानों व कॉलेजों द्वारा विवि द्वारा जारी अधूसूचना के अनुपालन में एफिलेशन मॉडयूल पर निर्धारित तिथि तक आवेदन नहीं किया गया है उन्हें पुन: आवेदन करने हेतु सबंधित जानकारी/डाक्यूमेंटस तथा धनराशि जमा करने की कार्यवाही 10 जनवरी तक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। कहा उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों को विवि स्तर से स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *