Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंड

हिसरियाखाल अस्पताल को 50 साल बाद मिला भवन

श्रीनगर गढ़वाल।  देवप्रयाग विधानसभा के अंतर्गत हिसरियाखाल में 50 सालों से किराए के कमरे में संचालित हो रहे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) को अपना भवन मिल गया है। गत मंगलवार को स्थानीय विधायक विनोद कंडारी ने शहीद गौतम लाल के पिता रमेश लाल और मां रूपा देवी के हाथों चिकित्सालय का लोकार्पण करवाया।
दो करोड़ 18 लाख 63 हजार रुपये की लगात से बने इस चिकित्सालय से हिसरियाखाल सहित आसपास की जनता को अब स्वास्थ्य सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। चिकित्सालय जनता को समर्पित करने पर हिसरियाखाल के स्थानीय लोगों ने ढोल-दमाऊं और फूल मालाओं से विधायक का जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद खुलने से हिसरियाखाल सहित आसपास की जनता को आधुनिक सुविधाएं मिलेगी। वहीं उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर में राष्ट्रीय-माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत 41 लाख रुपये की लगात से बनने वाली प्रयोगशाला का भूमि पूजन और शिलान्यास भी किया। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने कहा कि इस विज्ञान प्रयोगशाला के बनने से बच्चों के भविष्य में सुधार होगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान उर्मी सुरेशी देवी, प्रधान नौली परमेश्वरी देवी, तल्याकोट रीना देवी, बगवान नरेश कोठियाल, प्रेम सिंह, धूम सिंह, जिपंस पिंकी देवी, पंकज उनियाल, संतोष बिष्ट, रणजीत जाखी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *