Monday, May 20, 2024
उत्तराखंड

बिना पैमाइश किए ही लौटी लक्सर व बिजनौर की टीम

रुड़की

यूपी से सटी खानपुर के बादशाहपुर में सीमा विवाद को लेकर लक्सर व बिजनौर तहसील की टीमें संयुक्त पैमाइश के लिए सोमवार को मौके पर पहुंची। दोनों टीमों के बीच हुई दो घंटे की वार्ता के बाद दोनों तरफ की टीमें बिना पैमाइश किए ही लौट गई। दोनों तरफ के अधिकारी पैमाइश न हो पाने की अलग- अलग वजह बता रहे हैं। लक्सर तहसील के बादशाहपुर गांव की सीमा बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के हिम्मतपुर बेला गांव से सटी हुई है। सीमा की करीब डेढ़ हजार बीघा कृषि भूमि का लेकर दोनों तरफ के किसानों में विवाद है। मोहनावाला निवासी विकिंत कुमार ने इसकी संयुक्त पैमाइश की मांग एसडीएम लक्सर से की थी। एसडीएम लक्सर व एसडीएम बिजनौर सदर के बीच हुई वार्ता के बाद सोमवार को लक्सर से तहसीलदार व हल्का लेखपाल व बिजनौर से राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपाल अपने टीम लेकर पैमाइश करने मौके पर पहुंची थी। पैमाइश होने की जानकारी मिलने पर दोनों गांवों के काफी किसान भी मौके पर इकट्ठा हो गए। उनके बीच विवाद की आशंका को देखते हुए अधिकारियों ने दोनों जनपदों से बड़ी संख्या में पीएसी भी मौके पर बुलाई गई। पैमाइश से पूर्व दोनों टीमों के अधिकारियों ने एक दूसरे के राजस्व अभिलेखों का अध्ययन कर वार्ता की। लगभग दो घंटे तक चली वार्ता के बाद दोनों टीमें पैमाइश शुरू किए बिना ही वापस लौट आई। पैमाइश क्यों नहीं कराई गई है, इसे लेकर दोनों तहसील के अधिकारी अलग, अलग वजह बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *