Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंड

पढ़िए 👉 उत्तराखंड के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी

उत्तराखंड राज्य का गठन 9 नवम्बर 2000 को हुआ। जिसका क्षेत्रफल 53483 वर्ग किमी और वन क्षेत्र 38000 किमी है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून है। उत्तराखंड की अंतराष्ट्रीय सीमा सीमा चीन और नेपाल से मिलती है। और राष्ट्रीय सीमाएं उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से मिलती है। उत्तराखंड का उच्चतम न्यायलय नैनीताल में है। उत्तराखंड की प्रति व्यक्ति की आय वित्तीय सत्र 2018_19 के अनुसार 198378 रूपए है । और उत्तराखंड की जनसँख्या 2011 के अनुसार 10086292 है जिसमें पुरुषों   की संख्या 5137773 है और महिलाये की संख्या 4948519 है। उत्तराखंड का लिंग अनुपात 963:1000 (महिलाये:पुरुष) है। उत्तराखंड का जनसँख्या घनत्व 189 प्रति वर्ग किमी है। उत्तराखंड में मात्र 2 मंडल है गड़वाल मंडल और कुमॉऊ मंडल प्रदेश में 13 जिले है उत्तरकाशी ,पौड़ी गढ़वाल ,चमोली टिहरी गढ़वाल , देहरादून , रुद्रप्रयाग,हरिद्वार ,अल्मोड़ा ,उधमसिंह नगर,चम्पावत ,नैनीताल ,पिथौरगढ़,बागेश्वर । उत्तराखंड में 110 तहसील है और 18 उप तहसील है तथा 95 विकास खंड है और 670 न्याय पंचायत है एवम 7950 ग्राम पंचायत है वही कुल आबाद ग्राम की संख्या 16674 है पूरे प्रदेश में 8 नगर निगम है और 39 नगर पालिका परिषद है वही 47 नगर पंचायत भी है और 9छावनी परिषद् है प्रदेश में कुल 5 लोकसभा संसदीय क्षेत्र है तथा 3 राजयसभा संसदीय क्षेत्र है और 70 विधानसभा है । उत्तराखंड पर्यटकों के लिए घूमने का एक बेहतरीन पर्वतीय स्थल है। उत्तराखंड में चार धाम है।बदरीनाथ गंगोत्री यमनोत्री केदारनाथ है। जो की हिन्दू धर्म के मुख्य स्थल । इसके आलावा पर्यटक हरिद्वार में गंगा, चंडी देवी मंदिर ,मनसा देवी हरकी पैड़ी आदि पर लाखो की संख्या में आते है। वही पर्वतीय और शांति के लिए पर्यटकों के लिए नैनीताल, मंसूरी ,ऋषिकेश,धनोल्टी,देहरादून आदि मुख्य पर्यटक स्थल है।जहा प्रति वर्ष कई लाख पर्यटक यहाँ घूमने आते है मुस्लिम आस्था का केंद्र पिरान कलियर और सिखों का पवित्र स्थल हेमकुंड साहिब भी आस्था का बड़ा केंद्र है और सभी धर्मो के श्रद्धालु वहा दर्शन के लिए जाते है उक्त जानकारी सूचना डायरी 2020 के अनुसार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *