Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंड

प्रदेश में 22 सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना तलाश रहा एआईएमआईएम

रुडकी

एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के उत्तराखंड दौरे के बाद संगठन प्रदेश में 22 सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना तलाश रहा है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि ग्राउंड रिपोर्ट तैयार की जा रही है। जिन सीटों पर मजबूत स्थिति दिख रही है उन पर चुनाव लड़ने की तैयारी की जा रही है सत्ती मोहल्ला में आयोजित पत्रकार वार्ता में एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. नय्यर काजमी ने कहा कि बुधवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी उत्तराखंड पहुंचे थे। दावा किया कि उनके स्वागत में जिस तरह लोग उमड़े उसने साबित कर दिया कि प्रदेश में संगठन मजबूत है और लोगों में एआईएमआईएम के प्रति उत्साह है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंप दी है। फिलहाल तीन जिलों हरिद्वार, उधमसिंह नगर और देहरादून की 22 सीटों पर संगठन मजबूत है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर संगठन पूरी तरह से चुनावी तैयारियों में जुट जाएगा। पार्टी पलायन, रोजगार, पलायन कर रहे उद्योगों को रोकने, बन्द पड़े उद्योग को फिर से शुरू करने आदि मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी। इस दौरान हाजी महबूब कुरैशी, राहत खान, मोहम्मद आजम, शाकिब मलिक, बसारत अली, सलामत अली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *