Saturday, May 4, 2024
राष्ट्रीय

ओमान पर आसान जीत से स्कॉटलैंड मुख्य टूर्नामेंट में

अल अमेरात  ।

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से स्कॉटलैंड ने ओमान को आसानी से आठ विकेट से पीटकर आईसीसी टी-20 विश्व कप के मुख्य टूर्नामेंट के ग्रुप दो में जगह बना ली। स्कॉटलैंड के साथ ग्रुप बी से बंगलादेश दूसरी टीम के रूप में मुख्य टूर्नामेंट में पहुंच गया है। बंगलादेश ने ग्रुप एक में जगह बनायी है।
स्कॉटलैंड ने ओमान को 20 ओवर में 122 रन पर समेट दियाऔर फिर 17 ओवर में दो विकेट पर 123 रन बनाकर चलीफाइंग ग्रुप बी में जीत की हैट्रिक पूरी की। स्कॉटलैंड के तीन मैचों से छह अंक रहे और वह ग्रुप में शीर्ष पर रहकर मुख्य टूर्नामेंट में पहुंच गया।
ओमान की तरफ से ओपनर आकिब इल्यास ने 35 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 37 रन बनाये। कप्तान जीशान मक़सूद ने 30 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 34 और मोहम्मद नदीम ने 21 गेंदों में दो छक्कों के सहारे 25 रन का योगदान दिया। इन तीनों को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज दहाई की संख्या में नहीं पहुंच सका।
स्कॉटलैंड की तरफ से प्लेयर ऑफ द मैच बने जोश डेवी ने 25 रन पर तीन विकेट, साफयान शरीफ ने 25 रन पर दो विकेट और माइकल लिस्क ने 13 रन देकर दो विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड के लिए ओपनर जॉर्ज मुंसी ने 19 गेंदों में चार चौकों के सहारे 20 रन, कप्तान काइल कोएत्जर ने 28 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 रन, मैथ्यू क्रॉस ने 35 गेंदों पर नाबाद 26 रन और रिची बैरिंगटन ने 21 गेंदों पर एक चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 31 रन बनाकर टीम को आठ विकेट से आसान जीत दिलाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *