Sunday, May 5, 2024
उत्तराखंड

बोनस भुगतान की मांग को लेकर भेल कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर लहराए काले झंडे

 

हरिद्वार। भेल कॉरपोरेट प्रबंधन द्वारा बोनस व पीपीपी को दो वर्ष से भुगतान नहीं किए जाने व अन्य मांगों को लेकर भेल श्रमिक संघर्ष यूनियन के आवाहन पर भेल श्रमिकों ने हीप मेन गेट पर काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया। यूनियन के महामंत्री प्रशान्त दीप गुप्ता ने कहा कि यूनियन द्वारा निरंतर प्रबंधन से श्रमिकों के 2 वर्षों के देय पीपीपी, एसआईपी एवं बोनस भुगतान की मांग की जा रही है। किंतु प्रबंधिका कुम्भकरण की नींद सोई हुई है। दीपावली सिर पर आ गई है। लेकिन प्रबन्धन मिटिंग तक घोषित नही कर रही है। जिससे दीपावली पूर्व श्रमिकों को भुगतान हो सके। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि 1.5 वर्ष से यूनियन के मान्यता के चुनाव नहीं हुए है। जिन्हें शीघ्र अति शीघ्र कराया जाए। श्रमिकों का 1 करोड़ रू का ग्रुप टर्म इंश्योरेंस प्लान शीघ्र लागू किया जाय, मृतक कर्मचारियों के आश्रित को उसकी योग्यतानुसार भेल में स्थाई नौकरी दी जाये। भेल कम्यूनिटी सेंटर के 9 वर्षों से लम्बित चुनाव शीघ्र कराये जाएं, नव वर्ष उपहार 2021 ( लम्बित ) एवं 2022 का वितरण जनवरी 2022 तक अवश्य किया जाये, पाँचवे फेस का शीघ्र समाधान कर कर्मचरियों को प्लाट या सोसाइटीनुमा फलैट शीघ्र आवंटित किए जाएं। मेडिकल डिपेंडेंसी सीलिंग लिमिट को 1500 रू से बढ़ाकर 15000 रू किया जाये। संविदा श्रमिकों को सुचारू रूप से 8 माह का रोजगार दिया जाये एवं दीपावली पूर्व बोनस दिया जाये। विरोध प्रदर्शन में कार्यक्रम में जसविंदर सिंह , संजीव बाली , दीपक कुमार प्रजापति , शेखर , मनोज कुमार धीमान , अरविंद अधिकारी, नितिन सिंघल , राजेश गर्ग , ओम कृष्ण निगम , गुलजार अहमद , आशीष , रवि दुबे , रविंद्र , मुनेश उपाध्याय , मनदीप चहल , मुदित तायल ,कमल किशोर आदि शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *