Saturday, May 4, 2024
उत्तर प्रदेश

छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल लखनऊ एयरपोर्ट पर रोके गए, धरने पर बैठे; बोले-लखीमपुर नहीं जा रहा, क्‍यों रोका गया

 

लखनऊ

छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर रोक लिया गया। सुरक्षाकर्मियों ने उन्‍हें रोका तो वे वहीं धरने पर बैठ गए। हालांकि मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वे लखीमपुर में नहीं जा रहा हूं, धारा 144 वहां लगी है मैं लखनऊ के लिए आया हूं। वहीं जब सुरक्षाकर्मियों ने उन्‍हें आदेश का हवाला दिया तो वे फर्श पर बैठ गए। उत्‍तर प्रदेश सरकार के मना करने के बावजूद भी सीएम भूपेश बघेल लखीमुपर में किसानों से मिलने जा रहे थे। वहीं इससे पहले मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कहा कि मैं लखनऊ के लिए निकल चुका हूं। किसानों के साथ न्याय होकर रहेगा। उन्‍होंने कहा कि (लखीरपुर खीरी) के दोषियों के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि नेता उसी राज्य (उत्तर प्रदेश) में ‘ आजादी का अमृत महोत्सव ‘ मना रहे हैं, जहां न्याय से इनकार किया गया है। आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने से पहले आइए एक बार लखीमपुर चलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *