Friday, April 26, 2024
उत्तराखंड

गांधी जयंती पर आप नेता नरेश शर्मा ने किया स्वच्छता दूतों को सम्मानित

हरिद्वार

आम आदमी पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र प्रभारी नरेश शर्मा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा दिखाए गए शांति सद्भावना और अहिंसा के मार्ग पर चलकर ही देश और मानवता का विकास संभव है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर लालढांग में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अहिंसा परमो धर्म का मंत्र देने वाले महात्मा गांधी पूरे विश्व के नेता थे। हमें उनके बताए रास्ते पर चलकर मानव सेवा करनी है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जीवन आदर्शों के अनुसरण पर भी बल दिया। इस दौरान उन्होंने कई स्वच्छता दूतों को सम्मानित भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नरेश शर्मा ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वच्छता को विकास का मूल मंत्र बताया था। हम सभी को महात्मा गांधी के इस मंत्र का अनुसरण करते हुए स्वच्छता दूतो का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश में कुछ ताकतें शांति और सद्भाव के लिए खतरा बन रही हैं। इंसान को इंसान से लड़ाया जा रहा है। महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जैसे महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि हम ऐसी ताकतों के मंसूबों को सफल न होने दें। कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया थां लेकिन आज केंद्र सरकार की नीतियों के चलते सीमा पर जवान और खेत में किसान दोनों ही परेशान हैं। 10 महीने से किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं, उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है । उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सच्चे जनसेवक के रूप में जनता के बीच जाकर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री दोनों महापुरुषों के जीवन आदर्शों का प्रचार प्रसार करेंगे। इस दौरान पंकज चमोली, नारायण सिंह रावत, दीपू शर्मा, तेजपाल, बलवीर, मुकेश गौड, अमित सैनी, मनीष कुमार और सौरव सैनी आदि ने भी विचार रखे। जबकि स्वच्छता दूत राजेश कुमार, जयपाल गड़ियाल, चुन्नू गड़ियाल, विपिन कुमार, लक्ष्मी देवी, शकुंतला देवी, महेंद्र नाथ और नारायण सिंह आदि को सम्मानित किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *