Saturday, May 4, 2024
उत्तर प्रदेश

मण्डलायुक्त ने देखा देवगढ़ का प्राकृतिक सौंदर्य

 

ललितपुर

पर्यटन स्थल एवं एवं अतिशय क्षेत्र देवगढ़ पर झांसी मंडलायुक्त अजय शंकर पांडे ने देवगढ़ की पुरातत्व की संपदा को बारीकी से निरीक्षण किया। मंदिर परिसर में 41 मंदिरों का निरीक्षण करते हुए कहा कि देवगढ़ एक अद्भुत जगह हैं यहां पर गुप्तकालीन चंदेल कालीन प्रतिहार वंशी आदि राजाओं के शिलालेखों को पढा एवं देखा। उन्होंने कहा कि देवगढ़ को विश्व के पटल पर लाना आवश्यक है ताकि देश और विदेश के पर्यटक देवगढ़ की कलाकृतियों को देखकर उनका आनंद ले सकें। उन्होंने देवगढ से निकली बेतवा नदी का मनोहारी दृश्य देख कर कहा कि यह देवगढ़ भारत का प्रमुख पर्यटन क्षेत्र बन सकता है। उन्होंने भगवान शांतिनाथ के चरणों में श्रीफल अर्पित करते हुए कहा कि मैं देवगढ़ के भगवान शांतिनाथ के दर्शन करके धन्य हो गया मेरा जीवन सफल हो गया। देवगढ कमेटी ने मंडलायुक्त डा.अजय शंकर पांडे का शाल और माला पहनाकर स्वागत एवं सम्मान किया तथा शिक्षाविद डा.भागचंद भागेन्दु द्वारा लिखित देवगढ़ दर्शन पुस्तक को भेंट किया। उन्होंने कहा कि मैं देवगढ़ के दर्शन करके बहुत ही अभिभूत हूं ऐसी कला जो देवगढ़ में है। कहा कि कमेटी ने इस पुरातत्व की धरोहर को बड़े ही तरीके से संभाल कर रखा। उन्होंने देवगढ़ मैनेजमेंट कमेटी की तारीफ करते हुए कहा कि लोगों को सबक लेना चाहिए उन्होंने आश्वासन दिया की देवगढ़ कमेटी को पूरा सहयोग शासन और प्रशासन के द्वारा दिया जाएगा। एसडीएम सदर संतोष उपाध्याय ने कहा कि देवगढ़ बहुत ही शानदार पर्यटक स्थल है जिसको मैं अपने जीवन में भुला नहीं सकता। जाखलौन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे ने कहा कि इस देवगढ़ की धरोहर को मैं अपनी जान की बाजी लगाकर सुरक्षित रखूगा देवगढ़ की संपदा को कोई भी परिंदा पर नहीं मार सकता। वक्ताओं ने कहा कि देवगढ़ की प्रगति में उत्तर प्रदेश शासन एवं जैन समाज का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान रहा जिस कारण देवगढ़ विश्व की एक मिसाल बनने को तैयार है। मंडलायुक्त अजय शंकर पांडे द्वारा धर्मशाला में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर देवगढ़ कमेटी ने मंडलायुक्त डा.अजय शंकर पांडे, एसडीएम सदर संतोष कुमार उपाध्याय एवं जाखलौन थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार दुबे का माल्यार्पण करके स्वागत एवं सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *