Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंड

लालढांग पीएचसी में चार माह बाद भी नहीं लगा ऑक्सीजन प्लांट

 

हरिद्वार

विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण के लालढांग स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगभग 53 लाख रुपये की लागत से बनने वाले ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण अभी तक शुरू नहीं हो सका है। जबकि शासन स्तर पर टेंडर प्रक्रिया को तीन माह का समय हो गया है। कैबिनेट मंत्री व हरिद्वार ग्रामीण विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने ऑक्सीजन प्लांट का काम शुरू न होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग से वह इस मामले में रिपोर्ट तलब करेंगे।

कोरोनाकाल में ऑक्सीजन के संकट देखते हुए चार माह पहले ही प्रदेश सरकार ने प्रदेशभर में सीएचसी और पीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के निर्देश दिए थे। सभी विधायक व सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्रों में निधि से बजट भी समय रहते जारी कर दिया था। उस दौरान कैबिनेट मंत्री यतीश्वारनंद ने लालढांग क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ऑक्सीजन प्लांट लगाने को बजट जारी कर दिया था। जिसके लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई। पीएचसी द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया। लेकिन चार माह बाद भी ऑक्सीजन प्लांट का निर्माण शुरू नहीं हो सका है। कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से लोगों को जूझना पड़ा था। लालढांग एक दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण यहां स्वास्थ्य सेवाएं चरमराई हुई हैं। स्थानीय लोगों को उपचार के लिए 35 किलोमीटर दूर हरिद्वार या नजीजाबाद, बिजनौर जाना पड़ता है। समय रहते लालढांग प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट के लिए भूमि का चयन कर लिया गया था और जून माह में प्लांट को तैयार किया जाना था। पिछले दो सप्ताह से ऑक्सीजन प्लांट का सामान लालढांग पीएचसी पहुंच चुका, लेकिन निर्माण अभी तक शुरू नहीं हो सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *