Sunday, April 28, 2024
उत्तराखंड

कनखल पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी में दो गिरफ्तार किए

 

हरिद्वार

थाना कनखल पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो चोरी की बुलेट मोटरसाईकिल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बीती 10 सितंबर को जगजीतपुर निवासी कमल शर्मा ने जिम के सामने खड़ी बुलेट मोटरसाईकिल चोरी किए जाने के संबंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। रिपोर्ट दर्ज करने के बाद चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को चुरायी गयी बुलेट मोटरसाईकिल के लकसर रोड़ पर देखे जाने की सूचना मिली। सूचना पर कार्रवाई करते हुए जगजीतपुर चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह ने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ वाहनों की चेकिंग के दौरान बुलेट मोटरसाईकिल सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए धर्मवीर पुत्र महेशचंद निवासी ग्राम गढ़ी श्यामपुर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून तथा हिमांशु पुत्र मुन्ना तिवारी निवासी ग्राम सुनवर्षा थाना सिवली जनपद कानपुर यूपी ने जगजीतपुर स्थित जिम के सामने से मोटरसाईकिल चोरी किए जाने में संलिप्तता कबूल करते हुए बताया कि वे पहले भी मोटरसाईकिल चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी ने बताया कि आरोपी हिमांशु तिवारी के खिलाफ ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट तथा यूपी के हरदोई में चोरी का मामला दर्ज है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी कमल कुमार लुंठी, जगजीतपुर चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह, एसआई अजय कृष्ण, कांस्टेबल ब्रजमोहन, सोहन, जयपाल सिंह, कुलदीप सिंह, पप्पू कश्यप आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *