Wednesday, May 8, 2024
मध्य प्रदेश

इंदौर के रथ पर सवार हो ग्वालियर में रोड शो करेंगे केन्द्रीय मंत्र ज्योतिरादित्य सिंधिया

 

इंदौर,

मंत्री बनने के बाद पहली बार ग्वालियर आ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर से आ रहे विशेष रथ में सवार होकर करेंगे रोड शो। बीस किलोमीटर के इस शो को लेकर शहरवासियों में खूब उत्साह है। विभिन्न मार्ग से होते हुए महाराज बाड़ा गोरखी परिसर मंसूर साहब की दरगाह पर लाया जाएगा। यहां कुछ समय गुजारने के बाद वह वापस सराफा बाजार राममंदिर होते हुए जयविलास पैलेस जाएंगे। करीब 20 किलोमीटर उनका रोड शो शहर में चलेगा। इस दौरान 200 से ज्यादा स्थानों पर केन्द्रीय मंत्री सिंधिया का स्वागत समारेाह होगा। सिंधिया के शोभा यात्रा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने दी। यह जानकारी दे रहे थे तो स्टेज पर उनके साथ प्रदेश सरकार के तीन मंत्री तुसलीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्मुन सिंह तोमर, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह, जिलाध्यक्ष ग्रामीण कौशल शर्मा मौजूद रहे। केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार आ रहे – जिले के प्रभारी व जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार अपने गृह नगर आ रहे हैं। उसको लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। कार्यकर्ता सिंधिया का भव्य स्वागत करना चाहते हैं। इसलिए उनका ग्वालियर में प्रवेश से लेकर जयविलास पैलेस तक हर प्वाइंट पर स्वागत किया जाएगा। प्रभारी मंत्री सिलावट ने यह भी कहा कि इसके लिए हम सभी मंत्री मिलकर काम कर रहे हैं। कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया गवालियर में प्रवेश करने के साथ ही निरावली प्वाइंट पर रथ परसवार होंगे और जयविलास पैलेस तक इसी रथ में सवार होंगे। यह रथ इंदौर से आ रहा है। 22 सितम्बर को जब सिंधिया का रोड शो है तो बारिश की संभावना है। इस रथ से सवार होने पर केन्द्रीय मंत्री बारिश से बचे रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *