Friday, May 3, 2024
उत्तराखंड

प्रेशर ग्रुप जनपक्षीय मांग पत्र तैयार कर राजनीतिक दलों को सौंपेगा

 

देहरादून

राय के जनसरोकारों को लेकर हुई बैठक में एक प्रेशर ग्रुप बनाने पर निर्णय लिया गया। यह ग्रुप राय की दिशा और दशा को लेकर जनपक्षीय मांग पत्र बनाकर राजनीतिक दलों को सौंपेगा। शनिवार को कचहरी में पूर्व सीएम एवं कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के सलाहकार सुरेन्द्र कुमार की पहल पर संवाद का आयोजन हुआ। समाजसेवी रतन असवाल ने कहा कि उत्तराखंड को बने बीस वर्ष हो गए हैं, लेकिन पर्वतीय क्षेत्रों में विकास दूर की बात है। पलायन बढ़ता जा रहा है। रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी सेवाओं का बुरा हाल है। वनाधिकार आंदोलन से जुड़े प्रेम बहुखण्डी ने कहा कि राय की भगौलिक स्थिति बड़े विकास मॉडल के लिये उपयुक्त नहीं है, हमें विकास का छोटा मॉडल जैसे छोटे स्कूल, छोटे अस्पताल के साथ-साथ अपने ग्रामीण क्षेत्र की छोटी इकाइयों को प्रभावी करना होगा, जिससे दुरुस्त क्षेत्रों लोगों को देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल जैसे शहरों में भागने से बचाया जा सके। कामरेड जगदीश कुकरेती और गिरधर पंडित ने पर्वतीय क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पलायन और रोजगार पर चिंता जताई। इस मौके पर सुरेंद्र आर्य, जयप्रकाश उत्तराखंडी, अशोक वर्मा, गोदावरी थापली, ललित पंत, नेमचंद, राजेंद्र धवन, प्रदीप डोभाल, अनिल, परमजीत सिंह, प्रदीप जोशी, सतीश धोलाखंड़ी, डॉ. संजीव शर्मा, साधना शर्मा, बलबीर राणा, पीएन लखेड़ा, रतन सिंह असवाल, अब्दुल रहमान, राकेश डोभाल, मदन लाल मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *