Sunday, May 19, 2024
उत्तराखंड

नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चलाए प्रशासन : आदित्य गौड़

 

हरिद्वार।

’टीम नशा मुक्त हरिद्वार’ संस्था के प्रतिनिधि मंडल ने ’वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व सिटी मैजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपकर नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही प्रशासन के स्तर पर युवाओं को नशे की लत से बचाने के लिए अभियान चलाने का आग्रह किया। ज्ञापन सौपने के दौरान आदित्य गौड ने बताया कि टीम नशा मुक्त हरिद्वार पिछले 6 माह से नशे के खिलाफ शहर मे निरंतर जन जागरण अभियान चला रहा है। युवाओं को भी नशा मुक्ति अभियान से जोड़ा जा रहा है। नशे का अवैध कारोबार करने वालों पर कार्यवाही के लिए शासन प्रशासन स्तर पर निरंतर माँग कि जा रही है। आदित्य गौड ने बताया कि एसएसपी ने नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने के लिए जल्द ही अभियान चलाने का आश्वासन दिया है। सिटी मजिस्ट्रेस्ट से मुलाकात के दौरान गौरव अग्रवाल व् शंकर अग्रवाल ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रहे नशे के अवैध कारोबार की वजह से नशीले पदार्थ आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं। जिससे युवा वर्ग नशे की लत का शिकार होकर अपना वर्तमान व् भविष्य दोनो बर्बाद कर रहे हैं। युवा वर्ग को नशे की लत से बचाने के लिए प्रशासन को सकारात्मक कदम उठाने चाहिए। टीम के प्रयासो की सराहना करते हुए नगर मैजिस्ट्रेट ने कहा कि नशे के खिलाफ मुहिम में प्राशासन की और से सहयोग किया जाएगा। नशा मुक्त अभियान मे समाज कि भागीदारी के लिए कॉउंसिलिंग प्रोग्राम चलाए जाएंगे साथ ही नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों मे यश लालवानी, रितिक कुमार, मोहित जोशी, शंकर अग्रवाल, चन्दन पांडे, याज्ञिक,प्रवीण जोशी आदि उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *