Sunday, May 5, 2024
उत्तराखंड

शिक्षक दिवस पर भारतीय जागरूकता समिति ने किया शिक्षकों को सम्मानित

 

हरिद्वार

शिक्षक दिवस के अवसर पर भारतीय जागरूकता समिति के तत्वाधान में 40वीं पीएसी के सम्मलेन कक्ष में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान वर्तमान परिपेक्ष में शिक्षा का महत्व विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया किया गया। समारोह में जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव एवं सिविल जज अभय सिंह व पीएसी कमांडेंट जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। संचालन समिति की महिला विंग की शिवानी गौड़ ने किया। जिला विधिक प्राधिकरण हरिद्वार के सचिव एवं सिविल जज अभय सिंह ने समारोह में शिक्षको से सम्बंधित मुख्य जिमेदारियो की चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में शिक्षक का महत्पूर्ण योगदान होता है। शिक्षक न केवल अपने छात्रों को पढाता है। बल्कि उन्हें कामयाबी भी दिलाता है। पीएसी कमांडेंट जन्मेजय प्रभाकर कैलाश खण्डूरी ने कहा कि छात्र की कामयाबी की सबसे ज्यादा ख़ुशी उसके शिक्षक को होती है। शिक्षक बिना किसी लालच के अपना कर्म करता है। शिक्षक एक जीता जागता भगवान है। हाई कोर्ट के अधिवक्ता ललित मिगलानी ने बताया कि समाज में शिक्षक का पूज्यनीय स्थान है। शिक्षक ही छात्र को तराशकर उसे जीवन में कामयाब व जिम्मेदार नागरिक बनाता है। छात्र की कमियों को दूर कर उसे सफलता की दिशा में शिक्षक ही अग्रसर कर सकता है। नितिन गौतम ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। समारोह में डा.अनुपम जनता, कला नगरकोटी, डा.राजकुमार उपाध्याय, अमित मित्तल, मीनाक्षी शर्मा, शोभना पालीवाल, बीटा गर्ग, डा.शिवा अग्रवाल, डा.अर्पिता सक्सेना, पूजा शर्मा, सोमवती कांबोज, मनोज भट्ट, हेमा पटेल, गुंजन जोशी आदि शिक्षकों व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान रूपम जोहरी, अर्चना शर्मा, विजेंद्र पालीवाल, नितिन गौतम, आशु चौधरी, विकास प्रधान, विनीत चौधरी, नेहा मलिक, राधिका नागरथ, हेमा भंडारी, संदीप खन्ना, विनायक गौड़, विपुल कुमार, अमित, पूजा शर्मा, डा.करुणा शर्मा, अर्चना शर्मा, कमला जोशी, चित्रा जोशी, दीपाली शर्मा, डा.अर्पिता, रेनू अरोरा, नेहा मलिक, संगीता सचदेवा, रूपम जोहरी, पंकज कुमार, सपना सक्सेना, भावना सरकार, अनामिका सैनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *