Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंड

वायरल फीवर से खांसी -जुकाम के मरीज बढ़े

ऋषिकेश

बरसात के मौसम में वायरल इंफेक्शन ने भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। इससे बुखार, खांसी और जुकाम के मरीज बढऩे लगे हैं। बीते एक सप्ताह से ओपीडी में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या 30 प्रतिशत बढ़ी है। सरकारी अस्पताल की ओपीडी में पंजीकरण के लिए सुबह से ही मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। पंजीकरण काउंटर के बाहर लंबी कतार नजर आ रही है। लाइन में खड़े ज्यादातर लोग बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत वाले हैं, जो डाक्टर को दिखाने आ रहे हैं। अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डा. सुरेश कोठियाल ने बताया कि इस मौसम में कभी बारिश तो कभी तेज धूप हो रही है। मौसम में उतार-चढ़ाव और बारिश में भीगने के कारण लोगों को वायरल फीवर हो रहा है। ओपीडी में सप्ताहभर पहले रोजाना 240 मरीज आ रहे थे। अब संख्या बढक़र 360 से ऊपर हो गई है। बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत लेकर आने वाले मरीजों की डेंगू, मलेरिया समेत कोरोना जांच भी कराई जा रही हैं। हालांकि अभी तक डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है। बाल रोग विशेषज्ञ डा. रोहित उपाध्याय के मुताबिक ओपीडी में वायरल फीवर, पेट में दिक्कतों को लेकर बाल मरीज भी आ रहे हैं। बदन दर्द, जुकाम जैसी भी समस्याएं हैं। बरसात में पानी उबाल कर पीएं, बासी और खुले में बिकने वाले खाद्य पदार्थों से परहेज करें। आसपास सफाई रखें। संक्रमित व्यक्ति से दूरी बनाएं। यह सावधानियां बरतने से बीमारी से बच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *