Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंड

खटीमा कांड में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की

 

ऋषिकेश

राज्य आंदोलनकारियों ने खटीमा कांड की 27वीं बरसी पर शहीदों को याद किया। वक्ताओं ने खटीमा कांड के बारे में लोगों को बताया। मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि राज्य के लिए बलिदान देने वालों के सपनों को साकार करना ही हमारी प्राथमिकता है। बुधवार को दून रोड स्थित गोपालकुटी में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने खटीमा कांड की 27वीं बरसी पर कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में खटीमा कांड में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि 1 सितंबर 1994 को खटीमा की सडक़ों पर उतरे हजारों राज्य आंदोलनकारियों पर गोलियां बरसाई गई थीं। जिन शहीदों ने राज्य के लिए जान की बाजी लगा दी, उनके सपनों को साकार करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। राज्य निर्माण के लिए शहादत देने वालों को सदैव याद रखा जाएगा। मौके पर वेदप्रकाश शर्मा, डीएस गुसाईं, संजय शास्त्री, वीरेंद्र शर्मा, बलबीर सिंह नेगी, उषा रावत, गंभीर मेवाड़, जसवीर चौहान, रामेश्वरी चौहान, सरोजिनी, बीना बहुगुणा, राजेश खंडवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *