Monday, April 29, 2024
उत्तराखंड

कंटेनर और नकदी लूट में एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार

 

रुडक़ी

हरिद्वार बाइपास के निकट बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक कंटेनर और नकदी लूट ली। घटना के कुछ देर बाद पुलिस ने मुठभेड़ में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि दो फरार हो गए। बदमाश को पकडऩे में कांस्टेबल और होमगार्ड ने अहम भूमिका निभाई। सोमवार को सिविल लाइंस कोतवाली में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने कहा कि रविवार रात ग्राम माल्लाहपुर, पोस्ट भंदसर जिला बरेली, उप्र निवासी बोध प्रकाश सिडकुल से कंटेनर में करीब 10 लाख रुपये का माल लेकर बरेली के लिए निकला था। रात्रि 12.30 बजे हरिद्वार बाइपास पर सोलानी पुल और मंदिर के बीच बाइक सवार तीन युवकों ने सडक़ पर बाइक खड़ी कर कंटेनर रुकवा लिया। बदमाशों ने चालक की कनपटी पर तमंचा तान दिया। बदमाशों ने उसके पास मौजूद बैग और मोबाइल लूट लिया। बैग में सात हजार की नकदी और कपड़े थे। चालक ने संघर्ष किया, लेकिन बदमाशों के आगे उसके नहीं चली। बदमाशों ने उसे खेत में फेंक दिया। चालक ने अपने दूसरे मोबाइल फोन से पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक अमर चंद शर्मा, वरिष्ठ उप निरीक्षक दीप कुमार ने पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर दी। भनक लगने पर बदमाश ट्रक को सडक़ पर छोडक़र बाइक से भाग निकले। इसी बीच बदमाशों की बाइक पंक्चर हो गई। बदमाश बाइक घसीटते हुए नंदा कालोनी की तरफ पहुंचे। यहां पर सिविल लाइंस कोतवाली के कांस्टेबल भीम दत्त शर्मा और होमगार्ड महक सिंह से इनका आमना सामना हो गया। भीम दत्त शर्मा ने बदमाशों पर पिस्टल तान दी। बदमाशों ने पुलिसकर्मियों से हाथापाई की और जंगल की तरफ भाग निकले। भीमदत्त शर्मा और महक सिंह ने पीछा कर एक बदमाश को पकड़ लिया। पुलिसकर्मियों ने इसके हाथ से तमंचा भी छीन लिया। पकड़े गए बदमाश का नाम वसीम निवासी शीतलपुर, थाना झबरेड़ा हाल निवासी पाडली गुर्जर कोतवाली गंगनहर है। फरार होने वालों की पहचान सींटू निवासी बहादराबाद एवं अजय निवासी सहारनपुर के रूप में हुई है। घटना में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ले ली। एसएसपी ने बहादुरी दिखाने पर भीमदत्त शर्मा और महक सिंह को एक-एक हजार का नकद पुरस्कार दिया है। वहीं, पुलिस टीम को ढाई हजार के इनाम की घोषणा की है।

पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश रुडक़ी और आसपास के क्षेत्र में अवैध हथियार सप्लाई करता है। पूछताछ में वसीम ने पुलिस को बताया कि मेरठ से अवैध हथियार लेकर आता है। जबकि उसके साथी सींटू और अजय पीरपुरा समेत अन्य जगहों पर हथियार सप्लाई करते हैं। आरोपित ने बताया कि वह रात के समय पीरपुरा गांव में अवैध हथियार की सप्लाई करने जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें ट्रक दिखाई दिया और उन्होंने लूट करने की योजना बना डाली। सींटू पर लूट समेत अन्य धाराओं में 17 मुकदमे बहादराबाद थाने में दर्ज हैं। जबकि एक मुकदमा सिविल लाइंस कोतवाली में दर्ज है। वहीं, वसीम पर तीन मुकदमे दर्ज हैं। अजय के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा। एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2017 में वसीम दुष्कर्म के मामले में जेल गया था। रोशनाबाद जेल में उसकी सींटू और अजय से मुलाकात हुई थी। यहीं से इन्होंने साथ मिलकर काम करने की योजना बनाई थी। बाइपास पर सडक़ किनारे दो महिलाओं को देखकर बदमाशों ने बाइक रोकी थी, लेकिन इसी बीच उनके पास दो व्यक्ति आए। जिन्हें देख कर बाइक सवार बदमाश वहां से आगे निकल गए। इसी बीच इन्हें कंटेनर दिखाई दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *