Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंड

पूर्व क्रिकेट कप्तान व सांसद गौतम गंभीर ने की सीआइएसफ जवानों के साथ मोटिवेशनल टाक

 

देहरादून

सांसद व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर रविवार को जौलीग्रांट पहुंचे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उन्होंने सीआइएसफ जवानों के साथ मोटिवेशनल टाक किया। इस दौरान उन्होंने सैनिकों की सरहना की। कहा कि वह देश के असली हीरो हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) इकाई देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पूर्व भारतीय टीम के कप्तान व सांसद गौतम गंभीर के पहुंचने पर उनका जवानों के साथ प्रेरक संवाद (मोटिवेशनल टॉक) का आयोजन किया गया। जवानों के साथ उनके परिजन व बच्चे भी मौजूद रहे। गौतम गंभीर ने कहा कि किक्रेटर और राजनेता नहीं बल्कि वर्दी वाले सैनिक देश के असली हीरो हैं। इसके साथ ही उपस्थित बच्चों से चर्चा में कहा कि खेल के साथ ही साथ पढ़ाई भी महत्वपूर्ण हैं। बच्चों ने पूर्व क्रिकेटर से उनके जीवन से सम्बंधित रोचक सवाल किए, जिसका गंभीर ने उत्साह के साथ जवाब दिया। इस दौरान डिप्टी कमांडेंट वैभव विशाल गौतम, अपूर्वा, असिस्टेंट कमांडेंट अरविंद कुमार उप्रेती, जितेंदर कुमार पाण्डे, सुधीर थापा, संदीप सिंह बिष्ट, वंदना आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *