Saturday, May 18, 2024
उत्तराखंडट्रैंडिंग न्यूज़प्रदेश की खबरें

ढाबा खोलने से इनकार करने पर नशे में धुत दो युवकों ने डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या

हरिद्वार – रात को ढाबा खोलने से इनकार करने पर नशे में धुत दो युवकों ने ढाबे में काम करने वाले युवक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। ढाबे पर काम करने वाले दो और युवकों को भी पीटकर घायल कर दिया। घटना जगजीतपुर स्थित बकरा मार्केट स्थित एक ढाबे की है।

कनखल थानाध्यक्ष हरिओम सिंह चौहान ने बताया कि दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।शुक्रवार रात लगभग 11.30 बजे ढाबे को बंद करने के बाद यहां काम करने वाले राजेंद्र, देवेंद्र और अशोक खाना खाकर ढाबा बंद करने की तैयारी कर रहे थे। तभी बाइक पर दो युवक ढाबे में आए और ढाबा खोलने के लिए कहने लगे। घायलों के अनुसार, नशे में धुत्त दोनों युवक ढाबा खोलकर चिकन और मटन की मांग करने लगे। कर्मचारियों ने ढाबा खोलने से इनकार कर दिया। इस पर दोनों युवकों ने एक कर्मचारी राजेंद्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। एक आरोपी ने पास में पड़ा हुआ डंडा उठाया और उससे राजेंद्र की जमकर पिटाई शुरू कर दी। यह देखकर अन्य दो कर्मचारी देवेंद्र और अशोक उसे बचाने दौड़े तो आरोपियों ने उन्हें भी डंडे से मारना शुरू कर दिया। तीनों को घायल करने के बाद दोनों युवक वहां से बाइक लेकर फरार हो गए ।आनन-फानन में तीनों घायलों को कनखल स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां राजेंद्र के सिर पर 12 से अधिक टांके आए। बताया जा रहा है कि रात में राजेंद्र की तबीयत ठीक थी। शनिवार सुबह अचानक राजेंद्र (48) पुत्र फूल सिंह निवासी जगजीतपुर पीठ पुलिया कनखल की तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। अस्पताल की सूचना पर पहुंची कनखल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। बताया जा रहा है कि राजेंद्र कई साल से ढाबे पर काम कर रहा था। आरोपियों की पहचान को कनखल पुलिस रात 11 बजे से लेकर 1 बजे के बीच तक के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रही है। ढाबे के आसपास पुलिस को एक कैमरा भी मिला है, जिसकी पुलिस तहकीकात में जुट गई है। 20 से 25 साल के हैं दोनों आरोपी 20 से 25 साल के बताये जा रहे हैं। पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इससे पहले भी दोनों आरोपी युवक ढाबे में खाना खाने आ चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *