Monday, May 6, 2024
उत्तराखंड

समाजसेवियों ने की सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करने की मांग

हरिद्वार

वरिष्ठ समाजसेवियों के दल ने मुख्य नगर आयुक्त से मुलाकात कर कोरोना काल में सफाई कर्मियों द्वारा दिए गए बहुमूल्य योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किए जाने की मांग की। इस दौरान समाजसेवी डा.हरवेंद्र त्यागी ने कहा कि कोरोना काल में सफाई कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत करके समाज को साफ सुथरा माहौल और कोरोना के खिलाफ जंग अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। परंतु आज तक इनको कोई सम्मान नहीं दिया गया। इसलिए उन्हें अति शीघ्र सम्मानित किया जाना आवश्यक है। एडवोकेट सचिन बेदी ने बताया कि सफाई नायकों और कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने के संबंध में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया था। जिसे जिलाधिकारी द्वारा नगर आयुक्त को प्रेषित कर दिया गया। नगर आयुक्त से मुलाकात के दौरान उन्होंने आश्वस्त किया है कि कोरोना काल में बहुमूल्य योगदान देनेे वाले सफाई नायकों व कर्मचारियों को नगर निगम की ओर से 2 अक्टूबर को सम्मानित किया जायेगा। रणधीर सिंह व प्रवीण सिंह ने कहा कि कोरोना काल में सफाई कर्मियों ने प्रशासन का भी पूर्ण सहयोग किया। सफाई कार्य से लेकर सैनिटाइजेशन तक का कार्य भी अपनी जान जोखिम में डालकर सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमित रूप से किया गया। समाजसेवियों के दल में रणधीर सिंह, डा.हरवेंद्र त्यागी, एडवोकेट सचिन बेदी, अनिल कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, शाहीन अशरफ, सुरेन्द्र बिरला व विकास भारती आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *