Wednesday, May 8, 2024
उत्तर प्रदेश

जिले की बेटी ने प्रदेश में दूसरा स्थान लाकर बढ़ाया मान

 

कानपुर

बीएड प्रवेश परीक्षा के नतीजे में महिला वर्ग में जिले की बेटी प्रज्ञा गुप्ता ने प्रदेश में दूसरा स्थान लाकर सफलता का परचम लहराया है। शुक्रवार को आए नतीजों में प्रज्ञा ने महिला वर्ग में दूसरी तो प्रदेश में महिला व पुरूष वर्ग में 20 वीं रैंक अपने नाम करके जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया। शुरू की पढ़ाई से मेधावी रही प्रज्ञा की इस सफलता पर घरवालों की खुशी का भी कोई ठिकाना न रहा।

जिले में छह अगस्त को 12 केंद्रों पर हुई बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में 3930 अभ्यर्थियों में 3581 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। जिसका परिणाम 27 अगस्त को घोषित हुआ। दोपहर को परिणाम की घोषणा हुई तो जिले की बेटी प्रज्ञा गुप्ता का नाम टॉपरों की सूची में शामिल मिला। प्रज्ञा ने पूरे प्रदेश की बेटियों में जहां दूसरी रैंक हासिल की। वहीं सभी बेटों व बेटियों में प्रज्ञा ने 20 रैंक हासिल की। प्रज्ञा बीघापुर के लालकुंआ इलाके की रहने वाली है। उनके पिता राम आसरे गुप्ता किराना स्टोर चलाते है। जबकि माता सुनीता गुप्ता कुशल ग्रहणी है। प्रज्ञा ने बताया कि वह एसएससी की तैयारी कर रही है। इसी बीच उन्होंने बीएड प्रवेश परीक्षा में आवेदन किया था। जिसमें वह अच्छी रैंक लाकर सफल हुई। उन्होंने बताया कि वह बीएड में दाखिला लेकर शिक्षक बनने का ख्वाब पूरा करेगी। साथ ही एसएससी की तैयारी में भी जुटी रहेंगी। प्रज्ञा हाईस्कूल व इंटर की दोनों परीक्षाओं में टॉपर रही। इसके लिए उन्हें दोनों कक्षाओं में टॉप करने के लिए लैपटॉप देकर सम्मानित भी किया गया। प्रज्ञा की बड़ी बहन स्नेहिल गुप्ता बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षिका है। बेटी की शानदार सफलता पर माता, पिता, भाई व बहन ने मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *