Wednesday, May 1, 2024
उत्तराखंड

मांगों को लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का अनशन शुरू

देहरादून

स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने प्रमोशन समेत विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार से स्वास्थ्य महानिदेशालय में अनशन शुरू कर दिया। पहले दिन जिला देहरादून और हरिद्वार के पदाधिकारी और कर्मचारी महानिदेशालय देहरादून में अनशन बैठे। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा, जिलाध्यक्ष गुरुप्रसाद गोदियाल, दीपक धवन, प्रवक्ता शिवनारायण सिंह ने कहा कि क्रमिक अनशन पर प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा, संगठन सचिव विपिन नेगी, जिला मंत्री देहरादून त्रिभुवन पाल, जिला मंत्री हरिद्वार राकेश भंवर अनशन पर बैठे। कहा कि कर्मचारियों की मांगों को मानने के लिए महानिदेशालय से कई वर्षों से अनुरोध किया जा रहा है। आरोप लगाया कि कर्मचारियों को गुमराह किया जा रहा है। जब तक कर्मचारियों की पदोन्नति लिपिक, डार्करूम सहायक, लेब सहायक, ओटी सहायक, ड्रेसर के पदों पर 50 प्रतिशत पदोन्नति, उद्यान विभाग के माली की तरह टेक्निकल करते हुए अगला ग्रेड वेतन 4200 दिया जाना, पुलिस कर्मियों के चतुर्थ श्रेणी कर्मियों की भांति एक माह का मानदेय, नर्सेस संवर्ग की भांति पोष्टिक आहार भत्ता, जोखिम भत्ता की मांग का प्रस्ताव शासन को शीघ्र से शीघ्र बनाकर भेजा जाता, तब तक आंदोनल जारी रहेगा। कहा पूरे प्रदेश के कर्मचारियों में आक्रोश है। सभी जनपदो में क्रमिक अनशन चल रहा है। जो जल्द ही महानिदेशालय में आकर अनशन करेंगे और जल्द कार्यवाई न होने पर पूरे प्रदेश के पदाधिकारियों और जिला अध्यध मंत्री आमरण अनशन को मजबूर होंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *