Friday, May 3, 2024
उत्तराखंड

खडख़ड़ी में सूखी नदी के रपटे पर खड़ी कार बहकर गंगा में बही

हरिद्वार

हरिद्वार में बुधवार को मूसलाधार बारिश से बागरो नदी (सूखी नदी) में पानी का तेज बहाव आ गया। जिससे हरियाणा के यात्री की खडख़ड़ी में नदी के रपटे पर खड़ी कार बहकर गंगा में बह गई। जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार को बाहर निकालने की तैयारी शुरू की। पिछले महीने भी एक कार सूखी नदी में पानी का बहाव बढऩे पर बह गई थी। पुलिस के मुताबिक नरेंद्र पुत्र जगमोहन निवासी कनवाली रोड कुलदीप नगर, पानीपत हरियाणा गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे। उन्होंने अपनी कार को खडख़ड़ी में सूखी नदी के रपटे पर खड़ा कर दिया। पास के ही एक होटल में ठहर गए। बुधवार की दोपहर में शुरू हुई मूसलाधार बारिश से सूखी नदी में पानी का बहाव बहुत तेज बढ़ गया। शाम करीब चार बजे सूखी नदी रपटे पर पानी का बहाव इतना तेज आया कि हरियाणा के यात्री की कार बह गई। रपटे से कार बहती हुई गंगा में पहुंच गई। कांगड़ा घाट के सामने गंगा के बीचों-बीच आकर फंस गई। हरकी पैड़ी चौकी इंचार्ज अरविंद रतूड़ी ने बताया कि जानकारी मिलते ही कार को निकालने की कवायद शुरू की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *