Thursday, May 2, 2024
उत्तराखंड

रक्षाबंधन पर वैश्य बंधु समाज ने गरीब बच्चों को वितरित की मिठाईयां

 

हरिद्वार। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों ने रक्षाबंधन के अवसर पर गरीब असहाय परिवारों के बच्चों को फल, मिष्ठान, केक आदि वितरित किए। ऋषिकुल के पुल के समीप रहने वाले गरीब बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित करते हुए संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व हिंदू संस्कृति को दर्शाने वाला पर्व है। पर्वो को गरीब, असहाय निर्धन परिवारों के साथ मनाना चाहिए। निम्न वर्गो के उत्थान में सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के महत्व को समझाना चाहिए। बालिकाओं के संरक्षण संवद्र्धन का प्रण सभी को लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैश्य बंधु समाज लगातार सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान करता चला आ रहा है। समाज के निराश्रितों की मदद करने का काम मिलजुल कर किया जा रहा है। मार्गदर्शक संजय गुप्ता एवं महामंत्री जयभगवान गुप्ता ने कहा कि त्यौहार सभी के जीवन में उल्लास व उत्साह लाते हैं। सभ्रांत लोगों को खुशी को गरीब असहाय निर्धन परिवारों के साथ भी साझा करना चाहिए। पर्व समरसता का संदेश देते हैं। धर्मनगरी हरिद्वार में रक्षाबंधन पर्व हमेशा ही संस्कृति व संस्कारों के अनुरूप मनाया जाता है। इस अवसर पर विपुल गोयल, महावीर मित्तल, विनीत अग्रवाल, अजय अग्रवाल, आशु गुप्ता, विपुल गोयल, महावीर मित्तल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *