Monday, May 6, 2024
उत्तर प्रदेश

मेट्रो के लिए निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से मजदूर गड्ढे में दबा, मौत 


कानपुर।
कल्याणपुर में मेट्रो के लिए निर्माण के दौरान मिट्टी धंसने से मजदूर गड्ढे में दब गया। साथी मजदूरों ने उसे निकाला और हैलट ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के बिहार से आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया,जिसके बाद परिजन शव लेकर बिहार रवाना हो गए।
मूलरूप से बिहार में सीतामढ़ी जिले के सैदपुर न्यूरोपी निवासी संजीत मांझी (32) पिछले पांच महीने से मेट्रो परियोजना में ठेकेदार आलोक के अंडर काम कर रहा था। परिवार में पत्नी रूनादेवी और पांच बच्चे हैं। साले इंदल ने बताया कि मंगलवार शाम निर्माण के दौरान कल्याणपुर में करीब दस फुट गहरा गड्डा खोदा गया था। आरोप है कि खुदाई गड्ढे की दीवार के चारों ओर पटरे लगाए बिना की गई थी। उसमें पांच-छह मजदूरों के साथ संजीत भी उतरा था। सभी मजदूर एक-एक कर निकल आए। जैसे ही संजीत ने निकलने का प्रयास किया अचानक मिट्टी धसक गई जिससे वह मलबे में दब गया। साथी मजदूरों ने उसे निकाला और हैलट ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सूचना दी गई तो कोहराम मच गया। मंगलवार शाम शव को पोस्टमार्टम हाउस के डीप फ्रीजर में रखवा दिया गया। गुरुवार को परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम कराकर शव उनके सुपुर्द कर दिया गया। वे देर शाम शव लेकर बिहार के लिए रवाना हो गए। कल्याणपुर थाना प्रभारी  वीर सिंह ने बताया कि परिजनों ने कोई तहरीर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *