Friday, May 3, 2024
उत्तराखंड

सरकार बनानी है तो सच्ची लगन से काम करें बसपा कार्यकर्ता : रामजी गौतम

हरिद्वार

बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि आगामी चुनाव में जीत हासिल करनी है, तो पदाधिकारी विधानसभा क्षेत्रों की समीक्षा और सेक्टर कमेटी व बूथ कमेटियों का गठन कर लें। शनिवार को राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बसपा प्रदेश कार्यालय शिवालिक नगर में बसपा कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि उत्तराखंड में बसपा की सरकार बनानी है तो सच्ची लगन से रात दिन पार्टी के लिए कार्य करना होगा। कार्यकर्ता को केवल पार्टी के मिशन पर ध्यान देना होगा। जनता की सच्ची सेवा करनी होगी। कहा कि युवाओं को पार्टी में ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधित्व देने के लिए बसपा सुप्रीमो को सरकार में लाना होगा। प्रदेश प्रभारी प्रदीप जाटव ने कहा कि पूर्व में बसपा के आठ विधायक रहे हैं। उसी तरह इस बार भी मेहनत करके सत्ता की चाबी बहुजन समाज पार्टी के हाथ में होगी। उन्होंने कहा कि आगामी 24 अक्टूबर को बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की एक जनसभा उत्तराखंड में होगी।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नरेश गौतम, प्रदेश प्रभारी मदनलाल, जिला कोऑर्डिनेटर राजदीप मैनवाल, अरविंद कुमार, जिलाध्यक्ष डॉ.एसपी बावरा, पूर्व विधायक मो.शहजाद अली, चौधरी रविंदर पनियाला, सरवत करीम अंसारी, धर्म सिंह, चौधरी शीशपाल, हरिदास, रतिराम, मदनपाल सिंह, आदित्य ब्रजवाल, भागमल, खडक़ सिंह, इरशाद अली, ओमपाल सिंह, युनुस अंसारी, रविंद्र कश्यप, ब्रिजेश कुमार, शुभम सैनी, पंकज सैनी, सुरेश कुमार, अनूप कुमार, वीरेंद्र सिंह, रामलाल पटेल, राकेश कुमार, रविंद्र सहगल, तेलूराम कुशवाहा, चंद किरण, आदेश कुमार, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *