Friday, May 3, 2024
उत्तराखंड

मोटर मार्ग के लिए ग्रामीणों का क्रमिक अनशन दूसरे दिन भी रहा जारी

रुद्रप्रयाग।

सेमा सुमाड़ी विराण गांव लडियासु मोटर मार्ग निर्माण के लिए ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। संघर्ष समिति ने ऐलान किया है कि यदि शासन प्रशासन ने शीघ्र 11 साल पूर्व स्वीकृत सडक़ की मांग पूरी नहीं की तो 18 अगस्त को ग्रामीण चक्का जाम करेंगे। यही नहीं ग्रामीणों ने कहा कि सडक़ नहीं तो चुनाव बहिष्कार किया जाएगा। शुक्रवार को सेमा पाटुलीधार गांव में क्रमिक अनशन व धरना दे रहे ग्रामीणों ने कहा कि जब तक उन्हें सरकार से लिखित आश्वासन नहीं दिया जायेगा तब तक उनका आन्दोलन जारी रहेगा। धरना स्थल पर प्रधान शशी नौटियाल व क्षेपसं सीमा भण्डारी ने कहा कि ग्रामीण सडक़ के अभाव में गर्भवती महिलाएं रास्ते में बच्चों को जन्म दे रही हैं,स्कूली बच्चों को जंगली जानवरों का खतरा बना है तो वहीं वृद्ध बिमारों को डण्डी व कण्डी के सहारे सडक़ तक पहुंचाया जाता है। इस दौरान ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। आज धरना स्थल पर समर्थन देने वालों में ब्लाक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल,प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी,प्रधान शशी नौटियाल,अध्यक्ष रमेश नौटियाल,विशम्बर दत्त गौड,आशा सिंह,विशालमणी भट्ट,मायाराम गौड़,सुनील,दीपक थपलियाल,वक्रिम सिंह,दाताराम गौड़,वृजमोहन भट्ट,वेणीराम,रमेश कुमार,मगनानन्द सेमवाल,धन सिंह,देवी प्रसाद सहित कई लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *