Saturday, May 4, 2024
उत्तर प्रदेश

श्रमिक  पंजीयन  पोर्टल पर कराए पंजीयन 

गोरखपुर।
धोबी दर्जी, माली मोची, नाई, बुनकर, रिक्शा चालक आदि भी पा सकेगें योजनाओं का लाभ। उ0प्र0 सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र में कार्य कर रहे 45 प्रकार के कामगार यथा धोबी दर्जी, माली मोची, नाई, बुनकर, रिक्शा चालक घरेलू कर्मकार कूड़ा बीनने वाले हाथ ठेला चलाने वाले, फुटकर फल सब्जी विक्रेता, चाय/चाट ठेला लगाने वाले, फुटपाथ व्यापारी, कुली,जनरेटर/लाईट उठाने वाले, केटरिंग कार्य करने वाले, फेरी लगाने वाले, मोटर साईकिल/साईकिल मरम्मत करने वाले, गैरेज कर्मकार, परिवहन में लगे कर्मकार, आटो चालक, सफाई कामगार, ढोल/बाजा बजाने वाले, टेन्ट हाउस में कार्य करने वाले, मछुआरा, तांगा/बैलगाड़ी चलाने वाले, अगरबत्तीय कुटीर उद्योग में लगे कर्मकार/भड़ुभूजेयमुर्रा लगाने वाले, पशुपालन, मत्स्य पालन, मुर्गी, बत्तख पालन में लगे कर्मकार, दुकानों में कार्य करने वाले ऐसे मजदूर जो म्च्थ् व म्ैप् से आवर्त न होते हो, खेेतिहर कर्मकार, चरवाहा, दूध दूहने वाला, नाव चलाने वाला, नटण्नटनी, रसोईया, हड्डी बीनने वाला, समाचार पत्र विक्रेता, ठेका मजदूर उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा पंजीकृत एवं बोर्ड में कार्यरत आउटसोर्सिंग के कर्मकार एवं म्ैप् व म्च्थ् में शामिल ठेका मजदूरों को छोड़कर, खड्डी पर कार्य करने वाले सूत, रंगाई, कताई, धुलाई आदि, दरी, कम्बल, जरी,जरदौजी, चिकन कार्य, मीटशाप व पोल्ट्री फार्म पर कार्य करने वाले, कॉंच की चूडी एवं अन्य कॉंच उत्पादों में स्वरोजगार कार्य करने वालें कर्मकारों एवं डेयरी पर कार्य करने करने वाले श्रमिकों का पंजीयन उ0प्र0 राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के अन्तर्गत विभागीय पोर्टल ूूूण्नचेेइण्पद पर किया जा रहा है। निर्माण श्रमिकों को छोड़कर 45 प्रकार के नियोजन में कार्य करने वाले श्रमिकों का पंजीयन उक्त पोर्टल पर हो रहा है। जिसमें श्रमिक द्वारा एक मुश्त 60 रू0 जमा कर अपना पंजीयन कराया जा सकता है। उपर्युक्त के क्रम में आवर्त होने वाले कर्मकारों के अधिकाधिक पंजीयन कराने हेतु दिनांक 13.08.2021 को प्रातः 11.00 बजे से उप श्रमायुक्त कार्यालय गोरखपुर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर निकट कचहरी बस स्टैण्ड गारेखपुर में पंजीयन शिविर का आयोजन किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *