Saturday, April 27, 2024
उत्तराखंड

मारपीट आरोप में चार महिलाओं सहित आठ पर मुकदमा

 

रुडक़ी

घर में घुसकर मारपीट के आरोप में पुलिस ने चार महिलाओं सहित आठ आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। नारसन क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर जट्ट निवासी प्रवीण पुत्र लाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ लोग उससे तथा उसके परिवार से रंजिश रखते हैं। आरोप है कि आठ अगस्त की दोपहर को वह खेत पर काम करने के लिए गया हुआ था। उसकी गैरमौजूदगी में आरोपी लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से लैस होकर उसके घर में आए और उसके परिजनों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। जिसमें उसके कई परिजन गंभीर रूप से घायल हो गए। शोर सुनकर जब पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के संबंध में नारसन पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी वहां पर नहीं मिले। पुलिस ने भारत वीर, भगवती, मोंटी, अश्वनी, अनीता, ललित, सुशीला तथा बालेश सभी निवासी ग्राम मोहम्मदपुर जट कोतवाली मंगलौर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर यशपाल सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले की विवेचना नारसन चौकी पर तैनात उपनिरीक्षक भजराम चौहान को सौंपी गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *