Friday, May 3, 2024
उत्तराखंड

संगिनी क्लब ने किया तीज महोत्सव का आयोजन

 

हरिद्वार

शिवालिक नगर रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी के संगिनी क्लब के तत्वाधान में हर्षोल्लास के साथ हरियाली तीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष महेश प्रताप सिंह राणा ने सभी को हरियाली तीज की बधाई देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में पर्वो का विशिष्ट स्थान है। भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना को समर्पित हरियाली तीज पर्व प्रकृति के संरक्षण का संदेश भी समाज को देता है। इस तरह के कार्यक्रमों से हमारे आने वाली पीढिय़ों को प्रकृति के साथ जुडऩे का मौका मिलता है इन त्योहारों से समाज में एक सद्भावना का माहौल पैदा होता है। उन्होंने कहा कि शिवालिक नगर रेजिडेंट्स वेलफेयर सोसाइटी शिवालिक नगर की जनता के सुख दुख में सदैव भागीदार रहती है। मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष संतोष चौहान पूर्व ने तीज की बधाई देते हुए कहा कि त्यौहारों के आयोजन से समाज में सद्भावना का माहौल बनता है। संस्था की महिला विंग संगिनी क्लब के तत्वाधान में आयोजित हरियाली तीज महोत्सव में महिलाओं ने नृत्य, गायन, मेहंदी, कविता आदि प्रस्तुतियों पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। बच्चों ने भी नृत्य की शानदार प्रस्तुति देकर सबका मनमोह लिया। कार्यक्रम में महिलाओं ने झूला झूलकर पारंपरिक सावन गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। मिस तीज कंपटीशन में महिलाओं ने सोलह श्रंगार करके रैंप पर कैटवॉक कर सभी की सराहना हासिल की। इस अवसर पर पूर्व विधायक रामयश सिंह, पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष एसपी सिंह इंजीनियर, डा.निशा बचेकेति, बीना कपूर, रचना सिंह, ऋचा टंडन, जिला पंचायत सदस्य रोशनलाल, अशोक उपाध्याय, बलवीर सिंह, सत्येंद्र वर्मा, कमल रोहिल्ला, मनीराम बागड़ी, प्रीतम बर्मन, अखिलेश मिश्रा, लाल सिंह, मोहन राणा, जान मोहम्मद अंसारी, बीएस तेजियान, अमितेश तेजियान, कैलाश प्रधान, अंजू द्विवेदी, हिमांशु द्विवेदी, जगपाल सिंह, सीपी सिंह, रणवीर कपिल आदि मौजूद रहे। संगनी क्लब की अध्यक्षा ज्योति कुशवाहा राणा, उपाध्यक्ष विजया शर्मा, सचिव डा.सुनीता राणा, कोषाध्यक्ष सरिता सिंह, सह सचिव डीजी वर्मा, सह सचिव पूजा, कार्यकारी सदस्य उमा, अदिति राजपूत ने सभी का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *